Kerala यूनिवर्सिटी ने PG एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को किया री-शेड्यूल, जानें नई डेट
केरल विश्वविद्यालय ने PG एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को री-शेडयूल किया है. परीक्षा पहले 15 जुलाई को आयोजित होने वाली थीं. लेकिन नए शेड्यूल के मुताबिक अब 1 अगस्त को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा.
![Kerala यूनिवर्सिटी ने PG एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को किया री-शेड्यूल, जानें नई डेट Kerala University has rescheduled the dates of PG entrance exam, know the new date Kerala यूनिवर्सिटी ने PG एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को किया री-शेड्यूल, जानें नई डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/05/479a1290ebf67e816d5a1a1ba145a513_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केरल विश्वविद्यालय ने पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को री-शेड्यूल किया है. 15 जुलाई से आयोजित होने वाली ये परीक्षाएं अब 1 अगस्त को आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय तीन शहरों – त्रिवेंद्रम, एर्नाकुलम और कोझीकोड में अलॉट किए गए कई एग्जाम सेंटर्स में ऑफ़लाइन मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. केरल विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन विंडो 30 जून को बंद हुई थी. आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, "PG CSS प्रवेश परीक्षा की तारीख को रीशेड्यूल किया गया है. अब परीक्षा 01/08/2021 से शुरू होंगी."
पीजी एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न
केरल विश्वविद्यालय पीजी एंट्रेंस एग्जाम कुल दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस बेस्ड और डिस्क्रिप्टिल दोनों टाइप के प्रश्न शामिल होंगे. जबकि MCq एक-एक मार्क्स का होगा और इसमें 60 प्रश्न होंगे. डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न 40 अंकों के लिए होंगे. आवेदकों को कुल 12 डिस्क्रिप्टिव प्रश्नों में से आठ प्रश्नों को अटैम्पट करना है. केरल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पांच अंकों का होगा
कुछ कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करता है
विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और लास्ट क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन में एकेडमिक परफॉर्मेंस के माध्यम से होता है. कुछ कार्यक्रमों के लिए, विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है, जबकि कुछ अन्य परीक्षाओं के लिए एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन के लिए ये मेरिट के जरिए होता है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय का अपना मैरिट कैलकुलेशन क्राइटेरिया है जिसके माध्यम से वह पोस्टग्रेजुएट एफिलिएटेड कॉलेजों के कार्यक्रमों के लिए रैंक सूची जारी करता है.
ये भी पढ़ें
UPSC CMS Exam Notification 2021: यूपीएससी CMS एग्जाम नोटिफिकेशन 2021 आज हो सकता है जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)