KGMU BSc Nursing Admit Card 2021: जिन छात्र-छात्राओं ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग के कोर्स के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी द्वारा इस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सम्मलित होना है, वह किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इस समय पूरे देश भर में प्रवेश परीक्षाओं का दौर चल है और इसी क्रम में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University) उत्तर प्रदेश में भी बीएससी नर्सिंग कोर्स में भी प्रवेश होने है. जिसके लिए यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है. यूनिवर्सिटी ने बीएससी नर्सिंग कोर्स (4 साल) के लिए प्रवेश परीक्षा-2021 का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. जैसा की आज प्रत्येक यूनिवर्सिटी व शिक्षण संस्थानए तकनीकी का सहारा ले रहे हैं. केजीएमयू ने भी प्रवेशार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 19 दिसंबर 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह जानकारी एक अधिसूचना में दी गई है.


NTA JNUEE Final Answer Key : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा की फाइनल Answer Key की जारी, ऐसे करें चेक



ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड



  • केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है बीएससी नर्सिंग का प्रवेश पत्र (4 साल) पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा व्यक्तिगत लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है

  • अब "लॉग इन" पर क्लिक करें

  • अपना ई-मेल और पासवर्ड सबमिट करें

  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें परीक्षा व भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें


Bank of Baroda: कई पदों पर भर्ती करेगा बैंक ऑफ़ बड़ौदा, 28 दिसंबर तक करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI