कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) अपनी प्रवेश परीक्षा  KIITEE 2021 का एक स्पेशल सेशन चक्रवात यास तूफान से प्रभावित छात्रों के लिए जून में आयोजित करेगा. बता दें कि यास के 26 मई की दोपहर ओडिशा तट पर धामरा पोर्ट और बालासोर के बीच लैडफॉल होने की संभावना है.


17,18 और 19 जून को होंगे स्पेशल सेशन


हालांकि ऑनलाइन एग्जाम 25 मई से शुरू हो चुके हैं और 26 और 27 मई को भी कई स्लॉट में आयोजित किए जाएंगे. वहीं संस्थान ने कहा  है कि स्पेशल एग्जाम सेशन  17, 18 और 19 जून को होंगे.आधिकारिक वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,"KIITEE 2021 चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए विशेष ऑनलाइन परीक्षा 17, 18 और 19 जून 2021 को आयोजित की जाएगी."


जो छात्र 26 या 27 मई को परीक्षा देंगे, वे अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज कर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं.


रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में ऑनलाइन हो रही है परीक्षा


देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए KIITEE 2021 रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार अपने घरों से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से एक वेब कैमरा के साथ परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं. अधिकारियों ने एग्जाम में बैठने के लिए गाइडलाइंस का एक सेट भी जारी किया है. उम्मीदवारों को इन दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए. बता दें कि ये परीक्षा संस्थान द्वारा प्रस्तावित अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: बिना कोचिंग और टेस्ट सीरीज के अनुकृति ने पास की UPSC, जानें उनकी स्ट्रेटजी


AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: 106 सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्तियां, जानें महत्वपूर्ण डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI