KL Rahul Education: कई स्टार खिलाड़ियों के रिटायर हो जाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर है. बीते कई दिनों से फैन्स को उनके स्टार के एल राहुल के फार्म में आने का इंतजार था. खेलने की तकनीक में महारत हासिल करने वाले राहुल ने साउथ अफ्रीका के साथ हुए पहले टी20 मैच में सूझबूझ खेली पारी के चलते फैन्स का दिल जीत लिया. हालांकि उन्होंने 100 से कम स्ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन वह अंत तक नाबाद रहे और जीत के लिए शॉट भी उन्होंने लगाया.  


केएल राहुल (KL Rahul) का जन्म 18 अप्रैल 1992 को केएन लोकेश और राजेश्वरी के यहां मैंगलोर (Mangalore) में हुआ था. उनके पिता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में प्रोफेसर हैं और उनकी मां राजेश्वरी मैंगलोर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. केएल राहुल के पिता सुनील गावस्कर बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम भी उनके ही बेटे के नाम जैसा रखना चाहा. लेकिन उन्होंने रोहन गावस्कर का नाम राहुल समझ लिया और अपने बेटे के नाम राहुल रख दिया.


पढ़ाई में काफी होशियार 
रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) जितना शानदार प्रदर्शन क्रिकेट में करते हैं. उतने ही वह पढ़ाई में भी तेज हैं. राहुल ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक काफी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. राहुल की स्कूली शिक्षा एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल से हुई है. राहुल ने महज 10 वर्ष की उम्र में क्रिकेट प्रशिक्षण शुरू किया और क्लब मैच खेलना शुरू कर दिया.


बीकॉम कर चुके हैं राहुल
क्रिकेट के प्रति प्रेम के चलते राहुल ने बीकॉम करने का फैसला लिया और उन्होंने श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने लगातार अपनी प्रैक्टिस जारी रखी. केएल राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई और अब भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट का अहम हिस्सा हैं.


केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिश्ता
क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)  की शादी को लेकर काफी वक्त से चर्चा है. सूत्रों की मानें तो ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राहुल और अथिया ने पिछले वर्ष अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था. जिसके बाद से ही फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर उत्साह है.


​​Study In Abroad: विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो इन देशों में करें अप्लाई, आसानी से मिलेगा वीजा


​​Job Alert: बीई और बीटेक पास उम्मीदवारों के लिए निकली कई पद पर भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI