KLEEE 2021 Phase 1 Exam Dates Postponed: केएल यूनिवर्सिटी ने केएलईईई -2021 फेज -1 की परीक्षा तारीख {KLEEE 2021 Phase 1 exam dates} को स्थगित करते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. जो स्टूडेंट्स KLEEE 2021 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके थे, तो उनके लिए यह सुनहरा अवसर आया है. और वे 7 मार्च 2021 तक अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
केएल यूनिवर्सिटी ने केएलईईई -2021 {KLEEE 2021} के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है, रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक़ KLEEE 2021 फेज-1 की परीक्षा 24, 25 और 26 मार्च को आयोजित की जायेगी.
KLEEE 2021 परीक्षा तारीख के मुताबिक़ फेज-1 के लिए एडमिट कार्ड 22 मार्च को जारी किया जाएगा. यह एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. KLEEE 2021 परीक्षा 24 मार्च से 26 तक होगी और इसका रिजल्ट अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा.
आपको बतादें कि केएलईईई -2021 परीक्षा स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है.
KLEEE 2021 एप्लीकेशन फॉर्म ऐसे करें अप्लाई
- स्टूडेंट्स सबसे पहले केएल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें
- होम पेज पर KLEEE 2021 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- KLEEE 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में सभी विवरण सही भरे.
- आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें.
- KLEEE 2021 एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए अब फाइनल रूप से सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI