IAS Interview Tricky Questions & Answers: यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम की जब बात आती है तो परीक्षा के पहले चरण से लेकर आखिर तक केवल गंभीर मुद्दों पर ही बात होती है. कैसे एग्जाम को गंभीरता से लें, कैसे ठीक से तैयारी करें वगैरह. हालांकि जब एग्जाम का आखिरी राउंड यानी साक्षात्कार राउंड आता है तो कई बार इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग ऐसे प्रश्न पूछ लेते हैं कि कैंडिडेट का सिर चकरा जाता है. इनके जवाब पढ़ाई से नहीं बल्कि होशियारी से दिए जाते हैं. आज जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.


1- सवाल: सोने की उस चीज का नाम क्या है जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: इसका जवाब चारपाई बेड या इससे संबंधित कुछ भी हो सकता है जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती लेकिन सोने के लिए इस्तेमाल की जाती है.


2- सवाल: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती फिर उसके बच्चे कैसे पैदा होते हैं?
जवाब: इसका जवाब भी ट्रिकी है. ये सच है कि मोर अंडे नहीं देता लेकिन मोरनी देती है और ऐसे इस चिड़िया के बच्चे पैदा होते हैं.


3- सवाल: साल 1819 में क्या खत्म हुआ था?
जवाब: दिमाग पर जोर मत डालिये, इस साल में ऐसा कुछ खास नहीं हुआ था. इसका सिंपल जवाब है कि साल 1819 में साल 1818 खत्म हुआ था.


4- सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने पर पिघलने के बजाय जम जाती है?
जवाब: गर्म करने पर जो जम जाती है उसे अंडा कहते हैं. वरना बाकी चीजें गर्म करने पर पिघल जाती हैं.


5- सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार तो फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार उसकी कीमत चुकानी पड़ती है.
जवाबः हमारे दांत वो चीज है जो जीवन में दो बार फ्री मिलते हैं लेकिन जब बुढ़ापे में दांत टूटते हैं तो नकली बत्तीसी के लिए आपको कीमत चुकानी होती है.


यह भी पढ़ें: SBI CBO एग्जाम के लिए अंत समय में कैसे करें तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI