दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अपनी राजनीति दिल्ली यूनिवर्सिटी से शुरू की थी. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की पूर्व अध्यक्ष और महासचिव रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता ने 1992 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. 1996-97 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं, जहां उन्होंने छात्र मामलों को लेकर कई अहम मुद्दों को उठाया. आइए हम आपको बताते हैं कैसे आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं.
1922 में स्थापित हुआ था दिल्ली विश्वविद्यालय
भारत के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1922 में हुई थी. शुरुआत में केवल तीन कॉलेज सेंट स्टीफंस, हिंदू और रामजस कॉलेज से शुरू हुआ यह सफर आज 90 से अधिक कॉलेजों तक फैल चुका है. यह विश्वविद्यालय पहले अंग्रेजी शिक्षा के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित किया गया था, लेकिन आजादी के बाद इसने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नई ऊंचाइयों को छुआ है. वर्तमान में यहां स्नातक से लेकर डॉक्टरेट तक की पढ़ाई होती है और 500 से ज्यादा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनमें आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट, लॉ और मेडिसिन जैसे विषय शामिल हैं.
ये है एंट्रेंस प्रोसेस इतनी लगती है फीस
प्रवेश प्रक्रिया की बात करें तो दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के जरिए होता है. इसके अलावा, कुछ कोर्सों में स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के आधार पर भी एडमिशन मिलता है. फीस की बात करें तो यह विभिन्न कोर्सों के आधार पर अलग-अलग होती है. उदाहरण के लिए, BA की वार्षिक फीस 12,000 से 15,000 रुपये और BSc की फीस 16,000 से 20,000 रुपये के बीच है. वहीं MA की फीस 16,000 से 20,000 रुपये और MSc की फीस 14,000 से 22,000 रुपये तक होती है. यदि हम मैनेजमेंट और फाइन आर्ट्स जैसे कोर्सों की बात करें तो उनकी फीस 45,000 से 55,000 रुपये तक होती है, जबकि मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रोफेशनल कोर्स की फीस इससे अधिक होती है.
अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी पढ़ें है यहां से
दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े कई प्रसिद्ध लोग आज देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मना रहे हैं. इनमें बुकर पुरस्कार विजेता लेखक अरुंधति रॉय, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान, पत्रकार कोमल अमरोही और मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: इस बैंक में नौकरी करते थे नई सीएम रेखा गुप्ता के पिता, हरियाणा से दिल्ली आने का यही था कारण
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI