डॉक्टर नहीं बन पा रहे हैं तो मेडिकल क्षेत्र में कर सकते हैं ये कोर्स, जिसमें बेहतरीन है करियर ऑप्शन
मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनना चाहते हैं तो सिर्फ नीट परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना ही नहीं आप बी फार्मा जैसे कोर्स करके भी इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.
मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनना चाहते हैं तो सिर्फ नीट परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना ही नहीं, आप बी फार्मा जैसे कोर्स करके भी इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. बी फार्मा करके आप अच्छी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं और लाखों की सैलरी कमा सकते हैं. बी फार्मा मेडिकल क्षेत्र का एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसके माध्यम से आप दवाइयों से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह कोर्स 4 साल का होता है जो अलग-अलग सेमेस्टर में होता है. इस कोर्स के अंतर्गत आपको फार्मास्यूटिकल, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री के बारे में भी पढ़ाया जाता है. इस कोर्स को करने पर आपको कई जगह पर नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
जानें कैसे करें यह कोर्स
बी फार्मा आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं. ऐसे में दोनों कॉलेज के लिए अलग-अलग तरीके से एडमिशन लिया जा सकता है. अगर आप सरकारी कॉलेज से बी फार्मा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मुख्य एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा करना चाहते हैं, तो डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ऊंची फीस देनी पड़ती है.
कहां पा सकते हैं नौकरी
मेडिसिन कंपनी
बी फार्मा प्रोफेसर
स्वास्थ्य फार्मेसी
ड्रग तकनीशियन
मेडिकल स्टोर बिजनेस
हेल्थ सेंटर
रिसर्च एजेंसी
ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर
टेक्निकल फार्मेसी
औषधी विश्लेषण
ड्रग इंस्पेक्टर
बी फार्मा के बाद मिलने वाली सैलरी
अगर आपने किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से बी फार्मा किया हुआ है तो ऐसे में आपकी वार्षिक सैलरी ₹3,00,000 से ₹5,00,000 हो सकती है. इसके अलावा जैसे-जैसा आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाती है लेकिन शुरुआत में भी आपको अच्छा खासा पैकेज प्राप्त हो सकता है.
अगर आप भी कर रहे है बैंक पीओ के एग्जाम की तैयारी तो यहां दें ध्यान, काम आएंगी ये टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI