जब भी किसी भी देश की रक्षा की बात आती है तो उस देश के आर्मी जवानों के बारे में बात की जाती है. आज तक आपने भारतीय सेना के बारे में तो कई बातें सुनी होगी लेकिन आज हम आपको पाकिस्तानी सेना के बारे में जानकारी देंगे. सभी देशों की तरह पाकिस्तान के आर्मी जवानों की सैलरी भी उनकी रैंक और सर्विस पीरियड को देखते हुए निर्धारित की जाती है.


पाकिस्तान आर्मी दक्षिण एशिया की सबसे मजबूत सैन्य ताकतों में से एक मानी जाती है, जो केवल भारत और चीन से ताकत और तकनीकी श्रेष्ठता में पीछे है. लेकिन, क्या आपने कभी यह सोचा है कि पाकिस्तान आर्मी में ब्रिगेडियर, जनरल, सैनिक और अन्य अधिकारियों को कितना वेतन मिलता है? आइए हम पाकिस्तान आर्मी के विभिन्न स्तरों के वेतन संरचना, वेतन स्केल और भत्तों पर एक नज़र डालते. 


यह भी पढ़ें: SBI में करना चाहते हैं नौकरी तो तुरंत करें अप्लाई, 13,735 पदों पर हो रही है भर्ती


पाकिस्तान आर्मी का वेतन कुछ इस तरह होता है तय


पाकिस्तान आर्मी के कर्मियों का वेतन पाकिस्तान सरकार के अन्य विभागों की तरह, बुनियादी वेतन पैमाना (BPS) प्रणाली द्वारा निर्धारित होता है. जिसमें प्रत्येक रैंक के अनुसार BPS के तहत बेस वेतन निर्धारित किया जाता है.


एंट्री लेवल के कर्मियों के लिए वेतन


पाकिस्तान आर्मी में प्रवेश स्तर के अधिकारियों का वेतन उनके रैंक और पद के अनुसार अलग होता है. जूनियर कमिशनड ऑफिसर्स (JCOs) का वेतन BPS 7 श्रेणी में PKR 20,000 से PKR 40,000 के बीच होता है, और यह उनके विशिष्ट भूमिका और सेवा वर्षों पर निर्भर करता है. नॉन-कमिशनड ऑफिसर्स (NCOs), जैसे लांस नायक और नायक के रैंक के कर्मियों का वेतन BPS 5 से BPS 6 श्रेणी के तहत PKR 18,000 से PKR 30,000 के बीच होता है.


कैप्टन रैंक व उससे ऊपर के अधिकारियों का वेतन


पाकिस्तान आर्मी में मध्य-स्तरीय अधिकारियों का वेतन BPS 17 और BPS 18 श्रेणियों में आता है, जिसमें आर्मी कैप्टन को हर महीने PKR 50,000 से PKR 90,000 तक वेतन मिलता है, जबकि आर्मी मेजर को PKR 60,000 से PKR 100,000 तक मासिक वेतन प्राप्त होता है. हालांकि, प्रवेश स्तर के अधिकारियों के विपरीत, मध्य-स्तरीय कर्मियों को आवास, परिवहन और उपयोगिता जैसे अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जो उनके मासिक आय में महत्वपूर्ण वृद्धि करते हैं.


कर्नल रैंक से ऊपर के सीनियर अधिकारियों की सैलरी


जैसे-जैसे अधिकारी रैंक में ऊपर उठते हैं, उनका वेतन भी हर उच्च स्तर पर बढ़ता है. कर्नल और ब्रिगेडियर को BPS 19 और BPS 20 श्रेणियों में हर महीने PKR 80,000 से PKR 150,000 तक वेतन मिलता है, साथ ही अन्य लाभ और भत्ते जो उनकी आय को बढ़ाते हैं. उच्च वेतन के अलावा वरिष्ठ स्तर के अधिकारी अन्य लाभों का भी आनंद लेते हैं. जैसे सुसज्जित आवास, समर्पित परिवहन, और उनके परिवारों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाएं.


आर्मी जनरल के लिए वेतन


आर्मी जनरल्स पाकिस्तान आर्मी के सबसे प्रमुख होते हैं. जनरल को अन्य निम्न-रैंक अधिकारियों की तुलना में बहुत ज्यादा सैलरी और अन्य लाभ मिलते हैं. आर्मी जनरल्स की सैलरी बेसिक पे लेवल की कैटेगरी 21 और उससे ऊपर की श्रेणियों में आती हैं. उनकी सैलरी 200,000 पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है. इन अधिकारियों को विशेष सुविधाएं जैसे लक्जरी घर, बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था और आर्मी क्लब्स की भी सुविधाएं मिलती हैं.


विशेषीकृत कर्मियों के लिए वेतन


पाकिस्तान आर्मी में अन्य सेनाओं की तरह गैर-लड़ाई भूमिकाओं में कार्यरत कर्मियों जैसे मेडिकल ऑफिसरों और इंजीनियरों की सैलरी BPS 18 से 19 तक के उच्च वेतन स्केल पर शुरू होता है. क्योंकि उनके पास विशिष्ट कौशल होते हैं. वे PKR 60,000 से PKR 120,000 तक प्रति माह कमा सकते हैं. अन्य विशेषीकृत कर्मी जैसे सहायक कर्मचारी और IT एक्स्पर्ट्स भी अपने अनुभव और विशेष क्षेत्र के आधार पर अच्छा वेतन प्राप्त करते हैं. 


यह भी पढ़ें: IIT धनबाद में बंपर भर्ती, लाखों में सैलरी, इस तारीख तक ही कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI