MHT CET 2021: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने नोटिफाई किया है कि पीसीएम(PCM) और पीसीबी (PCB) ग्रुप के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2021 का परिणाम 28 अक्टूबर, 2021 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद  उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर चेक कर सकेंगे.


इससे पहले एग्जाम बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और 13 अक्टूबर को शाम 5.00 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति भी दी थी. ऑब्जेक्शन के वेरिफिकेशन के बाद फाइनल आंसर-की के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा. MHT CET 2021 परीक्षाएं 20 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की गई थीं. राज्य के कुछ क्षेत्रों के लिए री-एग्जाम भी आयोजित किया गया था.


MHT CET 2021 परिणाम कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि को दर्ज करे और सब्मिट करें

  • परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित ज्यादा जानकार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


ये भी पढ़ें


APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: काफी दिलचस्प है 'मिसाइल मैन' डॉ. अब्दुल कलाम का राष्ट्रपति बनने तक का सफर


DU UG Admission 2021: अब तक 48 हजार से ज्यादा छात्रों को मिला दाखिला, कल जारी होगी 3rd कट-ऑफ लिस्ट



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI