टेस्ला में अच्छी नौकरी पाने के लिए एलॉन मस्क की कंपनी में कितनी पढ़ाई जरूरी है?
टेस्ला में जॉब करने का बनाया है मन तो जानिए कि आपको किन पदों के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए. टेस्ला ने भारत में कई जॉब वैकेंसी निकाली है. जानिए कैसे कर सकेंगे इन पदों पर अप्लाई.

विश्व में टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ-साथ स्पेस प्रोजेक्ट्स के लिए मशहूर है. यह कंपनी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एलॉन मस्क की है. टेस्ला ना केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए जानी जाती है, बल्कि सस्टेनेबिलिटी एनर्जी के क्षेत्र में भी यह काफी बड़ी कंपनी है. पूरी दुनिया से लोग यहां काम करने के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन यहां नौकरी पाना आसान नहीं है. भारत से भी कई लोग इस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन चुनिंदा लोग ही इसका हिस्सा बन पाते हैं.
टेस्ला में इंजीनियरिंग, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस ऑपरेशन्स जैसे कई सेक्टर्स में करियर बनाने के ऑप्शन हैं. कंपनी अपनी टीम में काम करने वाले लोगों से ज्यादा उनकी स्किल्स, एक्सपीरियंस और इनोवेशन पर ध्यान देती है. ऐसे में टेस्ला ने भारत के युवाओं के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. तो आइए जानते हैं कि टेस्ला में कौन-कौन सी जॉब्स हैं और उनके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए.
इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग
टेस्ला को सबसे ज्यादा इंजीनियरों की जरूरत होती है ताकि वो अपनी गाड़ियों को और बेहतर बना सकें. यहां विभिन्न तरह के इंजीनियरों की जरूरत होती है और हर पद के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन चाहिए.
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर या मास्टर डिग्री वालों के लिए यह जॉब है.
- मैकेनिकल इंजीनियर: इस पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर: कंप्यूटर साइंस या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री होना इस जॉब के लिए जरूरी है.
- रोबोटिक्स इंजीनियर: इस पद के लिए रोबोटिक्स, मेकाट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस में डिग्री चाहिए.
- मैन्युफैक्चरिंग स्पेशलिस्ट: इंडस्ट्रियल या मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में डिग्री हो तो यह जॉब मिल सकती है.
बिजनेस और ऑपरेशन्स
टेस्ला एक बड़ी कंपनी है, इसलिए यहां बिजनेस और ऑपरेशन्स के काम देखने वाले लोगों की भी जरूरत होती है. इन पदों के लिए ये जरूरी जॉब क्वालिफिकेशन चाहिए:
- सप्लाई चेन मैनेजर: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या लॉजिस्टिक्स में बैचलर डिग्री या MBA डिग्री वाले लोग इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- फाइनेंस और अकाउंटिंग: फाइनेंस, अकाउंटिंग या इकोनॉमिक्स में बैचलर या मास्टर डिग्री वालों के लिए यह पद है.
- मार्केटिंग और सेल्स: मार्केटिंग या बिजनेस में बैचलर डिग्री वाले लोग इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
डिजाइन और टेक्निशियन
टेस्ला को क्रिएटिव रोल्स जैसे प्रोडक्ट और ग्राफिक डिजाइन के लिए भी लोगों की जरूरत होती है. इसके लिए कुछ जॉब्स और उनके लिए जरूरी क्वालिफिकेशन इस तरह हैं:
- प्रोडक्ट डिजाइनर: इंडस्ट्रियल या प्रोडक्ट डिजाइन में डिग्री वाले लोग इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- ग्राफिक डिजाइनर: ग्राफिक डिजाइन या विजुअल कम्युनिकेशन में डिग्री वालों के लिए यह पद है.
- मैनटेनेंस टेक्निशियन: HVAC, मेकाट्रॉनिक्स या मैकेनिकल सिस्टम में सर्टिफिकेशन या एसोसिएट डिग्री वालों के लिए यह जॉब है.
- बैटरी टेक्निशियन: केमिस्ट्री या इलेक्ट्रॉनिक्स में सर्टिफिकेशन या एसोसिएट डिग्री होने पर यह जॉब मिल सकती है.
इस तरह, टेस्ला में काम करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जॉब्स हैं और हर जॉब के लिए अलग-अलग तरह की शिक्षा और स्किल्स की जरूरत होती है. अगर आपकी भी टेस्ला में काम करने की ख्वाहिश है, तो इन जॉब्स और उनके क्वालिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Jobs in Tesla: भारतीयों के लिए एलन मस्क की टेस्ला में जॉब्स, जानें किन-किन पदों पर कर सकते हैं अप्लाई?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

