नई दिल्ली: यूजीसी नेट की जून के महीने में होने वाली परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए अब आवेदकों के पास सिर्फ एक दिन का समय है. शनिवार को आवेदन की आखिरी तारीख है. जिन कैंडिडेट ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- ntanet.nic.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


जून में होने वाली नेट की परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 मार्च को आयोजित की जाएगी. आवेदन की शुरुआत एक मार्च से शुरू हुई थी. हालांकि, जो लोग शनिवार तक रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं वह एक अप्रैल तक फी सबमिट कर सकते हैं.


आवेदन के लिए फी-
जनरल- 800 रुपए
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 400 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर- 200


कैसे करें आवेदन-
सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं- https://ntanet.nic.in/


यहां एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें


इसके बाद सारी जानकारी फिल कर फॉर्म भरें


याद रखने योग्य तारीख-
आवेदन की शुरुआत- 1 मार्च
आवेदन की आखिरी तारीख- 30 मार्च
फी सबमिट करने की आखिरी तारीख- 1 अप्रैल
एडमिट कार्ड डाउनलोड- 15 मई


नेट की परीक्षा पास करना देश में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अनिवार्य है. नेट की परीक्षा में ही उच्च स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन जूनियर रिसर्च फेलोशिप(जेआरएफ) के लिए होता है. जेआरएफ में चयन होने पर छात्रों को हर महीने रिसर्च करने के लिए रुपए दिए जाते हैं.


यह भी पढ़ें-

भारत-पाक के बीच करतापुर गलियारे पर 2 अप्रैल को होने वाली वार्ता टली

बिलकिस बानो केसः गुजरात सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पूरी करने के निर्देश

पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी सबूत मांग रहे हैं- पीएम मोदी

देखें वीडियो-

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI