NEET UG Result 2021: नीट UG रिजल्ट 2021 और फेज 2 रजिस्ट्रेशन से जुड़े इन 5 प्वाइंट्स को जरूर जानें
NEET UG Result 2021: इस साल NEET 2021 के आवेदन फॉर्म को दो सेटों में डिवाइड किया गया है. NEET 2021 का परिणाम घोषित होने से पहले दूसरे सेट की जानकारी उम्मीदवारों को भरनी होगी.
NEET 2021 के परिणाम की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. हालांकि NEET परिणाम 2021 जारी करने से पहले, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET 2021 की आंसर-की जारी करेगी. एनटीए छात्रों को नीट आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने की भी अनुमति देगा. आंसर की के खिलाफ किए गए चैलेंज पर विचार करने के बाद, NEET UG परिणाम घोषित किया जाएगा और फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी.
NTA NEET 2021 के नतीजे घोषित होते ही 12 सितंबर को नीट 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
NEET 2021 के आवेदन फॉर्म को दो सेटों में किया गया है डिवाइड
यह सुनिश्चित करने के लिए कि NEET UG 2021 आवेदकों का डेटा जल्दी से जमा किया जाए, इस साल NEET 2021 के आवेदन फॉर्म को दो सेटों या चरणों में विभाजित किया गया है. नीट 2021 का परिणाम घोषित होने या नीट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने से पहले दूसरे सेट की जानकारी उम्मीदवारों को भरनी होगी.NTA जल्द ही NEET 2021 के दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा करेगा.
NEET UG 2021 परिणाम व फेज 2 रजिस्ट्रेशन पर ये हैं 5 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स
- कोड-वार ऑफिशियल NEET UG 2021 आंसर-की NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपडेट की जाएगी.
- NTA ने अभी तक NEET UG परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है.
- यदि कोई NEET UG आवेदक पंजीकरण के दोनों चरणों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी, और NEET UG परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.
- जरूरी NEET कट ऑफ 2021 को पूरा करने वाले उम्मीदवार NEET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे.
- NEET यूजी 2021 पर्सेंटाइल NEET ऑल इंडिया कॉमन मेरिट लिस्ट में प्राप्त हाईएस्ट मार्क्स के आधार पर तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें
NEET Answer Key 2021: नीट आंसर-की 2021 आज जारी किए जाने की उम्मीद, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
UP B.Ed 2021: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI