JEE Advanced Result  2021: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस रिजल्ट 2021 की घोषणा 15 अक्टूबर 2021 को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर की जाएगी. IIT खड़गपुर ने पहले ही परिणाम की तारीख और समय की घोषणा कर दी है और इसका जिक्र JoSAA काउंसलिंग 2021 शेड्यूल में भी किया है. जैसे-जैसे परिणाम की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे IITs, NITs में एडमिशन का दबाव बढ़ता जा रहा है ऐसे में, हम यहां आपको 8 प्वाइंट्स में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं.


JEE एडवांस रिजल्ट 2021 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स


1-रिजल्ट डेट, टाइम और उसके बाद की प्रक्रिया
JEE एडवांस 2021 के परिणाम की तारीख और समय घोषित कर दिया गया है. इसे 15 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को एग्जाम में सिक्योर मेरिट के आधार पर रैंक अलॉट की जाती है. इससे उन्हें JoSAA काउंसलिंग में मदद मिलती है जो IIT, NIT में एडमिशन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी


2-रजिस्ट्रेशन या च्वाइस लॉकिंग के लिए पोर्टल में लॉग इन करना
पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए उम्मीदवार अपने JEE मेन 2021 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या JEE मेन 2020 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं.


3-एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
उम्मीदवारों को जोसा काउंसलिंग की शुरुआत में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उन्हें सूचित किया जाता है कि अगर वे रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, तो वे काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे और इसलिए, उन्हें JEE के माध्यम से IITs, NITs में एडमिशन नहीं मिलेगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल शुरुआत में 16 से 25 अक्टूबर  2021 तक होगी
 
4-JoSAA काउंसलिंग 2021: प्रीफरेंस के ऑर्डर में एकेडमिक प्रोग्राम के लिए आवेदन करें
जब जोसा काउंसलिंग शुरू होती है, तो उम्मीदवारों को उनके वरीयता क्रम में अकादमिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करना होता है. काउंसलिंग के नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों को इस ऑर्डर में सीटें अलॉट की जाएंगी.



  • उम्मीदवार की कैटेगिरी.

  • रैंक लिस्ट में उम्मीदवार की स्थिति.

  • उम्मीदवार द्वारा दिए गए एकेडमिक प्रोग्राम की प्रिफरेंस का आर्डर.

  • विभिन्न सीट कैटेगिरी / सीट कोटे में सीटों की उपलब्धता जिसके लिए उम्मीदवार पात्र हैं.


5-रैंक लिस्ट
काउंसलिंग के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद विभिन्न प्रकार की रैंक लिस्ट तैयार की जाती हैं.ये रैंक लिस्ट आगे के डिवीजनों के साथ कैटेगिरी वाइज तैयार की जाती हैं जैसे कॉमन रैंक लिस्ट (CRL), SC रैंक लिस्ट, ST रैंक लिस्ट, GEN EWS रैंक लिस्ट, PwD रैंक लिस्ट आदि.


6-डिटेल्स की एडिटिंग
उम्मीदवारों को बता दें कि जोसा काउंसलिंग 2021 के लिए tehir फॉर्म जमा करने या खुद को रजिस्टर्ड करने के बाद उन्हें किसी भी डिटेल को एडिट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


7-महिला छात्रों के लिए अतिरिक्त सीटें
काउंसलिंग के नियमानुसार महिला अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त सीटें सृजित करने का प्रावधान होगा। यह शैक्षणिक कार्यक्रमों में जेंडर बैलेंस में सुधार के लिए किया जाएगा और इसके लिए एक विशेष क्राइटेरिया का पालन किया जाएगा.


8-शुल्क भुगतान
उम्मीदवार ध्यान दें कि किसी विशेष IIT या NIT में एकेडमिक प्रोग्राम में सीट अलॉट होने के बाद, उन्हें सीट स्वीकार करनी होगी, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और वहां जो शुल्क मांगा जाएगा उसका भुगतान करना होगा. इसके बिना उनका प्रवेश स्वीकार नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


SBI Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 2000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां


IAS Success Story: बिना कोचिंग के Saloni Verma ने यूपीएससी में हासिल की सफलता, जानें जरूरी बातें


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI