नई दिल्लीः छात्रों के लिये करियर के लिए सही कोर्स का चयन करना एक महत्वपूर्ण डिसिजन होता है. छात्रों को अपनी रुचि और मार्केट में उनकी उपयोगिता के आधार पर ही सही कोर्स चयन करना चाहिए. गलत कोर्स का चयन भविष्य के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. छात्रों के पास सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्सों के कई विकल्प होते हैं. ऐसे में छात्रों के बीच लोकप्रिय कुछ कोर्सेज के बारे में जानना आवश्यक हो जाता है.
इंजीनियरिंग कोर्सेज
साइंस बैकग्राउंड आने वाले छात्रों की च्वॉइस इंजीनियरिंग की ज्यादा रहती है. इसके लिये 12वीं के बाद छात्रों को बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) करना होता है जो कि 4 साल का होता है. इसमें कई तरह के डिसिप्लिन होते हैं जिन्हें छात्र अपनी पसंद और रैंक के हिसाब से चुन सकते हैं. आईआईटी सहित देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्रेस टेस्ट के जरिये एडमिशन दिया जाता है.
मेडिकल कोर्सेज
साइंस के बायोलॉजी के स्टूडेंट्स में मेडिकल को कोर्सेज पोपुलर हैं. इनमें एमबीबीएस का कोर्स सबसे लोकप्रिय है. एमबीबीएस में प्रवेश के लिये राष्ट्रीय स्तर पर नीट परीक्षा आयोजित की जाती है. एमबीबीएस के अलावा इसमें डेंटल के लिये बीडीएस कोर्स, आयुर्वेद के लिये बीएएमएस आदि होते हैं.
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स भी छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं. किसी भी विषय के छात्र बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं. इसके लिये 12वीं के बाद बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) और ग्रेजुएशनल के बाद एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स होते हैं. देश के आईआईएम संस्थानों के बिजनेस कोर्स दुनियाभर में मशहूर हैं.
लॉ कोर्सेज
छात्रों के बीच पिछले कुछ समय से लॉ कोर्से भी काफी लोकप्रिय हुये हैं. 12वीं के बाद लॉ कोर्स में एलएलबी की जा सकती है. देश के नामी लॉ कॉलेजों के लिये क्लैट के एक्जाम के जरिये प्रवेश मिलता है. ग्रेजुएशन के बाद भी एलएलबी कर सकते हैं.
कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्सेज
कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्सेज भी छात्रों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. कंप्यूटर की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही इन कोर्स का महत्व भी बढ़ा है. इसमें 12वीं के बीसीए (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) का कोर्स काफी लोकप्रिय कोर्स है, यह तीन साल का डिग्री कोर्स है. इसके बाद एमसीए का कोर्स किया जा सकता है जो 2 साल का है.
फैशन इंडस्ट्रीज
फैशन के शौकीन छात्रों में फैशन इंडस्ट्रीज से जुड़े कोर्स पोपुलर हैं. इसमें 12वीं के बाद बैचलर ऑफ फैशन टेक्नॉलजी किया जा सकता है. फैशन इंडस्ट्रीज के बढ़ने से इसमें अपार संभावनाएं हैं.
होटल मैनेजमेंट
देश में टूरिज्म सेक्टर के बढ़ने से इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर खुले हैं. इससे छात्रों के बीच इसके कोर्स की लोकप्रियता बढ़ी है. 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट के कोर्स देश के अग्रणी होटल मैनेजमेंट संस्थानों के साथ ही कुछ फाइव स्टार होटल भी यह कोर्स कराते हैं.
मास कम्युनिकेशन
मास कम्युनिकेशन का कोर्स भी एक बेहतर विकल्प है. इसे कोर्स को छात्र 12वीं की बाद डिग्री कोर्स और डिप्लोमा कोर्स दोनों के रुप में कर सकते हैं. इसमें बीजेएमसी तीन साल का डिग्री कोर्स होता है. इसके अलावा मास कम्यूनिकेशन पीजी, डिप्लोमा आदि कोर्सेस भी कर सकते हैं. इसके लिए कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा और वाइवा होते हैं तो कुछ कॉलेजों में मेरिट के आधार पर ही एडमिशन होता है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट
कॉमर्स बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों में चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रटरी जैसे कोर्सज काफी लोकप्रिय हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए छात्रों को एंट्रेस एक्जाम क्लियर करना होता है.
फाइन आर्ट्स कोर्स
मेडिकल, इंजिनियरिंग और कॉमर्स के अलावा छात्रों को आर्ट्स कोर्सेज में करियर बनाने का मौका होता है. छात्रों में फाइन आर्ट्स का कोर्स भी लोकप्रिय है. इसमें डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज किये जा सकते हैं. देश कुछ मशहूर फाइन आर्ट्स कॉलेज हैं, जिममें छात्र एडमिशन ले सकते हैं.
https://www.abplive.com/news/india/india-could-get-oxford-covid-vaccine-by-april-2021-says-serum-institute-chief-1645596
यह भी पढ़ें-
Allahabad University BA Cut off Merit List: इलाहाबाद विश्वविद्यालय बीए का कटऑफ लिस्ट जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI