JMI Admissions 2022-23: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 25 मई, 2022 तक बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेएमआई ने पीजी/यूजी/पीजी डिप्लोमा/एडवांस डिप्लोमा/डिप्लोमा प्रोग्राम और पीएचडी को छोड़कर विदेशी नागरिकों/एनआरआई वार्ड सहित सभी प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन आवेदकों ने CUET 2022 के माध्यम से JMI कोर्सेज के लिए आवेदन किया है, उन्हें भी 25 मई, 2022 तक विश्वविद्यालय परीक्षा वेबसाइट पर JMI आवेदन फॉर्म भरना आवश्यक है.

जानें कब से शुरू होगा परीक्षा 
जामिया प्रवेश आवेदन की  प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हुई थी. पहले, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 13 मई थी जिसे अब बढ़ा दिया गया था. जामिया ने पहले कहा था कि वह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के तहत आठ अंडरग्रेजुएट कोर्सेज आयोजित करेगा. हालांकि, अब यह तय किया गया है कि CUET के तहत 10 यूजी कोर्स कराए जाएंगे. सीबीएसई की चल रही नियमित परीक्षा में विस्तार के मद्देनजर एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को री-शेड्यूल किया है.' इससे पहले, गैर-सीयूईटी के एंट्रेंस एग्जाम 2 जून से शुरू होने वाला था लेकिन नए शेड्यूल के अनुसार यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम अब 11 जून से शुरू हो सकते हैं, जो एक महीने तक आयोजित किए जाएंगे.  


ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1. ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in. पर क्लिक करें.
स्टेप 2. ‘Apply for UG/PG/BTech/BArch/ DIP/ ADP/ PGD/ NRI’ लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार नए आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. 
स्टेप 4.आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें.
स्टेप 5. फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें. 


​​CSL Recruitment 2022: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन


​​Indian Railway Recruitment: रेलवे में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI