मंगलवार को देश की सर्वोच्च अदालत में सीबीएसई सहित अन्य राज्यो की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुनवाई हुई थी. इस दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया तब तक शुरू नहीं की जा सकती है जब तक कि 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित नहीं कर दिए जाते हैं.


रिजल्ट जारी किए जाने के बाद कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी


सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अदालत को ये भी बताया कि यूजीसी हर क़ॉलेज को ये निर्देश देगी की कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया तब ही शुरू होगी जब हर तरह के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.  गौरतलब है कि सीबीएसई और आईसीएसई के एवरेज मार्किंग स्कीम, फिजिकल एग्जाम और राज्यों के बोर्ड के रिजल्ट  आने के बाद ही कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.  इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने 12वीं की औसत मार्किंग स्कीम के खिलाफ दायर की गई छात्रों और अभिभावकों की सभी याचिकाएं भी खारिज कर दी.


12वीं के फिजिकल एग्जाम 15 अग्सत से 15 सितंबर के बीच आयोजित


केंद्र सरकार ने कोर्ट में ये भी बताया कि 12वीं कक्षा के फिजिकल एग्जाम 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे. इसे बाद ही इनके रिजल्ट जारी किए जाएंगे. एवरेज मार्किंग के तहत तैयार किया गया 12वीं का परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे.


गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार करने के लिए 13 सदस्यीस समिति का गठन किया गया है. 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं और 11वीं के फाइनल मार्क्स और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर तैयार किया जाएगा.


कंपार्टमेंट और प्राइवेट छात्रों को लेकर चिंता जताई गई


सुनवाई के दौरान कंपार्टमेंट, प्राइवेट और पत्राचार छात्रों की तरफ से चिंता जताई गई कि इस सारी प्रक्रिया में उनके बारे में नहीं सोचा जा रहा है. इससे उन्हें इस साल कॉलेज एडमिशन में दिक्कत होगी. CBSE ने आश्वस्त किया कि इन छात्रों को परीक्षा भी 15 अगस्त से 15 जुलाई के बीच हो जाएगी। कोर्ट ने इसे भी आदेश में दर्ज किया.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Police SI Exam 2021 Date: राजस्थान पुलिस की एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान


CTET Certificate Validity: सीबीएसई ने CTET सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 7 साल से बढ़ाकर लाइफटाइम की


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI