जानें सबसे आसान सरकारी Exam कौन से हैं? मेहनत करने से मिल जाती है सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है. हालांकि ये भी सच है कि गवर्नमेंट जॉब मिलना आज की तारीख में इतना आसान नहीं है. सरकारी नौकरियों के लिए आजकल कई परीक्षाएं क्वालिफाई करनी पड़ती हैं वहीं इंटरव्यू राउंड भी क्लियर करना होता है. लेकिन यहां आज हम आपको कुछ ऐसी सरकारी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं जिनके एग्जाम बेहद आसान होते हैं और कुछ महीनों की मेहनत के बाद इन परीक्षा को क्लियर किया जा सकता है.
![जानें सबसे आसान सरकारी Exam कौन से हैं? मेहनत करने से मिल जाती है सरकारी नौकरी Know which are the easiest government exams? Government job is available in first attempt जानें सबसे आसान सरकारी Exam कौन से हैं? मेहनत करने से मिल जाती है सरकारी नौकरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/6ac422c3b49713dc5fed4d23704a8115_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर कोई सरकारी नौकरी की चाहत रखता है. जिसका सिलेक्शन सरकारी नौकरी में हो जाता है वो खुद को बेहद खुशकिस्मत समझता है. हालांकि सरकारी नौकरी में प्राइवेट नौकरी की तुलना में सैलरी कम ही मिलती है लेकिन इसमें कोई दो राय नही की सरकारी नौकरी में स्टेबिलिटी, सुरक्षा और कई सुविधाएं मिलती है.
हालांकि सरकारी नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है. गवर्नमेंट जॉब के लिए कई परीक्षाएं क्वालिफाई करनी होती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे है जिनके एंट्रेंस एग्जाम बेहद आसान है. थोड़ी सी मेहनत के बाद आपका सिलेक्शन सरकारी नौकरी के लिए हो सकता है. 12वीं की परीक्षा अच्छे मार्क्स से पास करने के बाद आप कई सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं वहीं कई गवर्नमेंट एग्जाम की एंट्रेंस परीक्षा के लिए स्नातक या डिप्लोमा मांगा जाता है.
आसानी से इन सरकारी नौकरियों की परीक्षा कर सकते हैं पास
1-12वीं के एग्जाम में 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने के बाद बैंक क्लेरिकल की परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है. इस परीक्षा के लिए सिर्फ दो से चार महीने मेहनत करनी पड़ती है. पूरी लगन और शिद्दत के साथ परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स बैंक क्लेरिकल की परीक्षा क्रैक कर लेते हैं. बता दें कि ये एग्जाम हर साल कई बैंकों की तरफ से आयोजित किए जाते हैं.
2-12वीं पास करने बाद यूपीएससी की एनडीए और एससीआरए, एसएससी की एलडीसी और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के स्टेशन मास्टर पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इनके लिए लिखित परीक्षा पास करनी होती है. परीक्षा के लिए कुछ माह की तैयारी की जरूरत पड़ती है और आसानी से नौकरी हासिल की जा सकती हैं. इनके लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल होनी चाहिए
3- वहीं यूपीएससी की एनडीए और एससीआरए की जॉब के लिए साइंस विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. एनडीए की जॉब के लिए न्यूनतम उम्र 16 और अधिकत्तम आयु19 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं एससीआरए या स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस की नौकरी के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
4- मध्य प्रदेश की व्यापमं के जरिए भी समय-समय पर कई भर्ती परीक्षाएं निकाली जाती हैं. इन परीक्षाओं के लिए 12वीं या स्नातक होना चाहिए. व्यापंम परीक्षा में क्वालिफाई होने के बाद इंटरव्यू देना होता है. इंटरव्यू राउंड क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिया जाता है.
5- रेलवे भर्ती बोर्ड भी समय-समय पर युवाओं के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है. इन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को रेलवे में नियुक्ति दी जाती है.
6- देश भर के कर्मचारी चयन आयोग भी समय-समय पर विभिन्न पदो केलिए भर्ती परीक्षाएं आयोजिक करते हैं. इन पदो के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा क्वालिफाई करनी होती है. उसके बाद इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के बाद नौकरी मिल जाती है.
7 सेना में भर्ती के लिए भी समय-समय पर रिक्रूटमेंट रैली आयोजित की जाती है. सेना में भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होती है इसके बाद उनका सिलेक्शन होता है. कुछ उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट को काफी कठिन होता है लेकिन सरकारी नौकरी में जाने के लिए ये बेहद आसान प्रोसेस है.
8- स्नातक लेवल पर भी कई सरकारी नौकरियों में सिलेक्ट हो सकते हैं. अगर आपने अपना रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है तो भी सरकार आपको आपकी योग्यता के आधार पर नौकरी के लिए बुलाती है.
यह भी पढ़ें-
CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए बना रहा है आईटी सिस्टम और हेल्प डेस्क
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)