जानिए- किन-किन राज्यों ने बोर्ड एग्जाम की तारीख का एलान कर दिया है
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के स्कूल-कॉलेज बंद हैं. कुछ राज्यों में ही थोड़े समय के लिये स्कूल कॉलेज खुल पाये. छात्रों की ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई है. इस बीच कुछ राज्यों ने बोर्ड के एक्जाम की टेंटेटिव डेट्स घोषित की हैं.
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शैक्षणिक गतिविधियां बाधित हुई हैं. कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं. कुछ राज्यों में ही थोड़े समय के लिये स्कूल कॉलेज खुल पाये. छात्रों की ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई है. इस बीच कुछ राज्यों ने बोर्ड के एक्जाम की टेंटेटिव डेट्स घोषित की हैं.
पश्चिम बंगाल ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं के सिलेबस में कटौती की है और फरवरी के दूसरे सप्ताह से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की है. वहीं, मध्यप्रदेश में परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी. मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी.
राजस्थान और पंजाब में मार्च में होंगी परीक्षाएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने भी बोर्ड के टेंटेटिव डेट्स का ऐलान किया है. बोर्ड के अनुसार परीक्षाएं 5 मार्च से 3 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं उत्तरप्रदेश में परीक्षाओं की तिथि फरवरी के तीसरे सप्ताह से मार्च तक है. यह तारीखें संभावित हैं. बिहार में एक फरवरी से बोर्ड की एग्जाम शुरू होंगी. इसके साथ ही पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने मार्च 2021 में आयोजित की जाने वाली रेगुलर और ओपन स्कूलों के कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें भी जारी कर दी हैं. इसके अलावा असम, त्रिपुरा सहित कई राज्यो भी परीक्षओं की तारीख घोषित कर चुके हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग अक्टूबर 2020 की बोर्ड परीक्षाएं जनवरी और फरवरी 2021 के महीने में आयोजित करेगा. इस समय पर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी दोनों क्लासेस की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. नेशनल ओपेन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आरंभ भी हो चुके हैं.
सीबीएसई ने प्रैक्टिकल एग्जाम डेट जारी की वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से 8 फरवरी तक होंगे. बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार फरवरी-मार्च में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी .परीक्षाओं के लिए शेड्यूल भी जल्द घोषित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
UPPSC Recruitment 2020: यूपीपीएससी ने 328 विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI