मुंबई: मुंबई की कोमल जैन ने फाइनल चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा में देशभर में टॉप किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने रिजल्ट मंगलवार को घोषित किए. परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी. सूरत से मुदित अग्रवाल को दूसरा और मुंबई से राजवी नाथवाणी को तीसरा स्थान मिला. आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 2019 में ग्रेजुएशन करने वाले कोमल ने परीक्षा की नई स्कीम में 800 में से 600 का स्कोर किया. मुंबई के घाटकोपर की रहने वाली जैन ने 2019 में बीकॉम पूरी की.


हर दिन, हर सप्ताह के लिए स्टडी प्लान बनाकर की तैयारी


कोमल जैन (22) ने परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी के बारे में भी बताया. कोमल के अनुसार सीए परीक्षा के लिए सिलेबस बहुत बड़ा है. कोमल ने कहा कि इसके लिए उसने एक स्टडी प्लान तैयार किया. प्लान में तय किया गया कि कि कितना सिलेबस कवर करना है और डेली कितने घंटे स्टडी करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही हर सप्ताह में कितने चैप्टर पूरे करने हैं, यह भी निर्धारित किया.


कोमल ने कहा कि कोरोना के कारण मुश्किल हुई. पहले उनकी परीक्षा मई 2020 में होनी थी लेकिन कई बार स्थगित की गई और फिर अंत में नवंबर में आयोजित की गई. इस वजह से कोमल को बार-बार अपनी तैयारी में बदलाव करना पड़ा.


कंसल्टेंसी और फाइनेंस में है रुचि
कोमल का कहना है कि तैयारी के कारण वह रिजल्ट को लेकर सकारात्मक थी लेकिन ऑल इंडिया लेवल पर टॉप करने की उम्मीद नहीं थी. परीक्षा में टॉप करने के बाद अब कोमल कॉरपोरेट जगत में अपना करियर बनाने चाहती हैं. कोमल का कहना है कि कंसल्टेंसी या फाइनेंस में से किसी एक को चुनेगी. उसके माता-पित दोनों ही कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं और इसलिए कोमल की अपने स्कूल के दिनों से ही कॉमर्स में रुचि रही है.


यह भी पढ़ें


UGC NET 2021: NTA ने जारी किया UGC NET 2021 का नोटिफिकेशन, आवेदन हुआ शुरू-पढ़ें पूरी जानकारी


HPBOSE Date Sheet 2021: आ गई हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की रिवाइज्ड डेट शीट, यहां से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI