Kota SP Amrita Duhan Met Students: काफी प्रयासों और सख्ती के बावजूद कोटा में सुसाइड का सिलसिला थम नहीं रहा. प्रशासन तमाम तरह की कोशिशें कर रहा है पर स्टूडेंट सुसाइड का एक न एक केस कुछ-कुछ दिनों में सामने आ जाता है. हाल ही में वहां एक स्टूडेंट के लापता होने की भी खबर आयी है. इसी क्रम में हाल ही में कोटा का कार्यभार संभालने वाली एसपी अमृता ने शहर का जायजा लिया. वे इस काम के लिए पैदल ही निकल पड़ीं. उन्होंने स्टूडेंट्स से भी बात की और कई हॉस्टल्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


नहीं मिली स्टूडेंट्स की एंट्री


इस दौरान एसपी अमृता दुहन ने कई हॉस्टल्स का निरिक्षण किया. जहां वे कई हॉस्टल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आयीं तो कई जगह एंट्री ठीक से न मिलने पर उन्होंने हॉस्टल वालों की फटकार लगायी. उन्होंने गर्ल और ब्वॉएज हॉस्टल के रजिस्टर भी चेक किए. कितने बच्चे रह रहे हैं, कितनों की एंट्री है उन्होंने इन सभी का जायजा लिया.


स्टूडेंट्स से की बात


इस दौरान वे पैदल ही निकल पड़ीं और उन्होंने बहुत से स्टूडेंट्स से बात की. उनका पूरा फीडबैक लिया कि उन्हें कहां क्या समस्या है. उसे दूर करने के लिए क्या किया जा सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने स्टूडेंट्स से फोन नंबर भी शेयर किया कि कोई समस्या हो या उन्हें कोई जानकारी देनी हो तो वे पुलिस से संपर्क कर सकें. ज्यादातार हॉस्टल्स के इंतजामों से वे संतुष्ट नजर आयीं और जहां उन्हें कमी नजर आयी, वहां के लिए उन्होंने सुरक्षा के बढ़िया इंतजाम करने के निर्देश दिए.


हर जगह का होगा वैरीफिकेशन


एसपी अमृता ने जिन जगहों के वैरीफिकेशन नहीं हुए थे, वहां के पूरे वैरीफिकेशन के निर्देश भी दिए. इतना ही नहीं उन्होंने हॉस्टल के आसपास रहने वाले लोगों से इन जगहों के बारे में पूछताछ की. पुलिस वैरीफिकेशन के निर्देश दिए ताकि कोई भी अपराधी किस्म का व्यक्ति  हॉस्टल में आवाजाही न कर सके. सीसीटीवी कैमरों से लेकर दूसरे सिक्टोरिटी मेजर्स तक की जांच इस दौरान उन्होंने की. अगर कहीं कैमरे नहीं लगे तो ये भी लगाने के निर्देश दिए गए. 


यह भी पढ़ें: कितनी पढ़ी-लिखी हैं राधिका मर्चेंट? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI