KTET 2021: कर्नाटक TET 2021 की आंसर की जारी, 31 अगस्त तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
KTET 2021: कर्नाटक स्कूल शिक्षा विभाग ने 2021 के लिए KTET आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. ज्यादा जानकारी schooleducation.kar.nic.in पर जाकर ली जा सकती है.
कर्नाटक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.इसके साथ ही कर्नाटक स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आंसर की भी जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर जाकर ज्यादा डिटेल्स ले सकते हैं. कर्नाटक TET 2021 आंसर की पेपर I और पेपर II के लिए जारी की गई है. वहीं अगर उम्मीदवारों को आसंर की पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे 31 अगस्त 2021 तक अपनी आपत्ति उठा सकते हैं.
केवल ऑनलाइन मोड से उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
उम्मीदवारों ध्यान रखें कि वे केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को अपने ऑब्जेक्शन जमा करते समय रेलिवेंट और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स इसके साथ जमा करने होंगे. आपत्ति दर्ज कराने के समय से जरूरी करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 24 घंटे का समय दिया जाएगा. किसी भी ऑब्जेक्शन को उठाने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए.
कर्नाटक TET 2021 आंसर की कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर जाएं.
- आधिकारिक वेबसाइट पर, उम्मीदवारों को पेपर I और पेपर II आंसर की चेक करने के लिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा. उम्मीदवारों को उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा.
- उम्मीदवार पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कर्नाटक TET पेपर I आंसर की को चेक कर सकते हैं.
- उम्मीदवार पीडीएफ फॉर्मेट कर्नाटक टीईटी पेपर- II आंसर की भी देख सकते हैं.
- उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ का एक प्रिंटआउट लेकर रखना चाहिए.
31 अगस्त के बाद ऑब्जेक्शन नहीं किया जा सकता है
ऑब्जेक्शन उठाने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा. इसके लिए उन्हें अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा. ध्यान रखें कि 31 अगस्त 2021 के बाद किसी भी परिस्थिति में ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि कर्नाटक TET 2021 परीक्षा 22 अगस्त 2021 को कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Exam 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 की परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें जरूरी प्वाइंट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI