Kumaon University ranked in QS Asia Rankings: क्वैकारेल्ली सिमोंड्स वैश्विक उच्च शिक्षा थिंक-टैंक ने एशिया के विश्वविद्यालयों की 2021 की रैंकिंग जारी की है. उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय को एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग में 551-600 से बीच का स्थान मिला है जबकि भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 81-85 के बीच स्थान मिला. विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि से प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी सभी गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रो एनके जोशी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में बेहतर किया जा रहा है.
इन मानदंडो के आधार पर बनाई गई रैंकिंग
एशिया के विश्वविद्यालयों की 2021 की रैंकिंग क्वैकारेल्ली सिमोंड्स, वैश्विक उच्च शिक्षा थिंक-टैंक और दुनिया के सबसे बड़े परामर्श विश्वविद्यालय रैंकिंग पोर्टफोलियो के संकलक ने जारी किया है. एशिया-विशिष्ट संस्करण के लिए 23 नवंबर 2020 को 11 प्रमुख मापदंडों के आधार पर एशिया के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन की तुलना की गयी. ये प्रमुख मानदंड निम्नलिखित हैं.
- शैक्षिक स्थिति
- स्नातक रोजगार
- अनुसंधान गुणवत्ता
- वेब उपस्थिति
- परिसर के अंतरार्ष्ट्रीयकरण
- अंतरार्ष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क और प्रत्येक संस्थान के अंतरार्ष्ट्रीय सहयोग की विविधता
उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय को क्यूएस एशिया रैंकिंग में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और पुणे की भारती विद्यापीठ के समकक्ष रखा गया है. कुमाऊं यूनिवर्सिटी की इस उपलब्धि पर प्रो. जोशी ने कहा कि उनका उद्देश विश्वविद्यालय को सृजनात्मकता, नवाचार, उद्यमिता और शोध एवं अनुसंधान का महत्वपूर्ण केंद्र बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि भारत को आत्म निर्भर बनना है तो शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI