KV Admission Process postponed: कोराना वायरस के कारण लॉक डाउन को लेकर केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए नामांकन प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब यह प्रक्रिया जून में शुरू हो सकती है. इस लिए अब उन सभी अभिभावकों को जो अपने बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालयों में करवाना चाहते हैं उन्हें अब जून तक इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा कोई ऐसा ऑफिशियल नोटिफिकेशन अभी तक नहीं जारी किया गया है.


ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष देश के करीब – करीब सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने संबंधी ऑफिशियल नोटिफिकेशन फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाता था. तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक होता था. उसके बाद केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए एडमिशन लिस्ट प्रकाशित की जाती थी. तथा 1 अप्रैल से एडमिशन शुरू हो जाता था. परन्तु इस बार केवीएस द्वारा आरक्षित सीटों को लेकर कुछ संशोधन किया जाना था. इस लिए नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया.


उम्मीद की जा रही थी कि मार्च के प्रथम या दूसरे सप्ताह तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.  लेकिन होली के समय कोरोना वायरस के कारण अचानक से सारे स्कूल 31 मार्च 2020 तक बंद कर दिए गए. और कोरोना वायरस की स्थिति इतनी भयावह हो गई कि पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू कर दिया गया.


बतादें कि कक्षा 1 में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है. कक्षा 2 से कक्षा 8 तक का एडमिशन (सीटों के रिक्त होने पर) ऑफलाइन माध्यम से होती है. कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं आयोजित की जाती है. कक्षा 9 में एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा ली जाती है. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर  तैयार मेरिट लिस्ट से कक्षा 9 में प्रवेश दिया जाता है.


केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI