KVPY: कोरोना का कहर जारी, टाली गई किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप परीक्षा
KVPY Aptitude Test: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों के चयन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को टाल दिया गया है.
![KVPY: कोरोना का कहर जारी, टाली गई किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप परीक्षा KVPY Aptitude Test 2021 postponed due to rises of corona KVPY: कोरोना का कहर जारी, टाली गई किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/9a71864bb31262dc0ff62ff418bb45a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KVPY 2021: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने अब परीक्षाओं पर ग्रहण लगाना शुरू कर दिया है. कोरोना (Corona) के चलते कई परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है. अब भारत सरकार (Government of India) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों (Applicants) के चयन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलूरू द्वारा स्थगित कर दिया गया है. संस्थान ने कहा है कि विद्यार्थी इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर नजर बनाएं रखें.
संस्थान द्वारा परीक्षा पोर्टल (Exam Portal) पर जारी अपडेट के मुताबिक, कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि और कई राज्यों में उसके नियंत्रण के लिए लगाए जा रहे प्रतिबंधों व सप्ताहांत कर्फ्यू के कारण 9 जनवरी 2022 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. KVPY- एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 को छात्रों के हित में स्थगित कर दिया गया है. साथ ही IISC ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे KVPY 2021 परीक्षा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) http://www.kvpy.iisc.ernet.in/ को नियमित रूप से देखते रहें.
सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्तियों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, 10 जनवरी से यहां करें आवेदन
पूर्व में भी टाली गई थी परीक्षा
केवीपीवाई परीक्षा 2021 (KVPY Exam) का आयोजन आईआईएससी बेंगलूरू द्वारा देशभर में बनाए गए केंद्रों पर 9 जनवरी 2022 को होना था. पूर्व में भी इस परीक्षा को टाल दिया गया था. पहले ये परीक्षा 7 नवंबर 2021 को होनी थी. केवीपीवाई कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान के लिए प्रतिभा और योग्यता वाले छात्रों की पहचान करना है. उनकी अकादमिक क्षमता का एहसास करने में उनकी मदद करना, विज्ञान में अनुसंधान करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और देश में अनुसंधान और विकास के लिए सर्वोत्तम वैज्ञानिक प्रतिभा की वृद्धि सुनिश्चित करना है. इस परीक्षा के माध्यम से कई कटेगरी में चयनित छात्रों को फेलोशिप प्रदान की जाती है. इस फेलोशिप के तहत विद्यार्थियों को उनके क्लास-लेवल के अनुसार निर्धारित तीन विभागों-स्ट्रीम एसए, स्ट्रीम एसएक्स और स्ट्रीम एसबी में 5000 से 7000 रुपये प्रतिमाह की तक सहायता राशि प्रदान की जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)