केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली सलेक्शन लिस्ट आज 2 बजे जारी करेगा. KVS की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कक्षा 1 के लिए KVS एडमिशन लिस्ट 2021-22 23 जून 2021 को जारी की जाएगी.


वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि, “कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ड्रा की नई तारीख रिवाइज्ड कर 23 जून 2021 (बुधवार) कर दी गई है.” जिन छात्रों का नाम आज पहली एडमिशन लिस्ट में आएगा वे अपने डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर अपनी सीट रजिस्टर कर सकेंगे. वही जिन बच्चों का नाम आज की लिस्ट में नहीं होगा उन्हें दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी किए जाने का इंतजार करना होगा. बता दें कि दूसरी लिस्ट 30 जून को और तीसरी लिस्ट 5 जुलाई को जारी की जाएगी.


ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलेक्शन लिस्ट चेक कर सकते हैं


सिलेक्शन लिस्ट जारी किए जाने के बाद कैंडिडेट्स KVS एडमिशन  की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmissin.kvs.gov.in पर जाकर स्टेट्स चेक कर सकते हैं. बता दें कि यह पोर्टल एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए पूरे भारत में केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के बारे में जानकारी प्रदान करता है.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत


कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभिभावकों को डॉक्यूमेंट्स के एक सेट की जरूरत होगी. इन डॉक्यूमेंट्स में आयु प्रमाण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू होता है तो) निवास या एड्रेस प्रूफ, ईडब्लयूएस सर्टिफिकेट.


रिजल्ट की घोषणा के बाद प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा


गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन रिजल्ट की घोषणा किए जाने के बाद प्रोविजनल एडमिशन प्रदान करेगा. ध्यान दें कि फॉर्म जमा करते समय सूचीबद्ध सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स को एडमिशन के टाइम में संबंधित विद्यालय को प्रस्तुत करने होंगे. ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को जमा न कराने पर एडमिशन कैंसल कर दिया जाएगा.  स्टूडेंट्स के अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे केवी कक्षा 1 एडमिशन 2021-22 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए रेग्यूलर रूप से केंद्रीय विद्यालय संगठन के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें.


KVS क्लास 1 की एडमिशन लिस्ट 2021-22 कैसे करें चेक


KVS एडमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmissin.kvs.gov.in पर जाएं


‘सिलेक्शन लिस्ट फॉर क्लास-1’ एडमिशन लिंक पर क्लिक करें


लिस्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी


भविष्य के संदर्भ के लिए लिस्ट डाउनलोड कर लें.


ये भी पढ़ें


College Admission 2021: कॉलेजों में कब शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, जानें यहां


Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI