KVS Admission 2021: पोस्टपोन हुई क्लास 1 की एडमिशन लिस्ट जारी करने की डेट, कोरोना के चलते बड़ा फैसला
KVS Admission 2021 Class 1 Provisional List Postponed: देशभर में फैली कोरोना महामारी की वजह से एक बार फिर स्कूलों में बच्चों के एडमिशन पर अटकलें लगनी शुरू हो गई है. इसी के चलते नए सेशन 2021-22 के एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में क्लास 1 के लिए तय की गई एडमिशन लिस्ट को जारी करने की डेट को स्थगित कर दिया है.
![KVS Admission 2021: पोस्टपोन हुई क्लास 1 की एडमिशन लिस्ट जारी करने की डेट, कोरोना के चलते बड़ा फैसला KVS Admission 2021: Kendriya Vidyalaya Class 1 Provisional List Postponed kvsonlineadmission.kvs.gov.in KVS Admission 2021: पोस्टपोन हुई क्लास 1 की एडमिशन लिस्ट जारी करने की डेट, कोरोना के चलते बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/e580c8d26c73bfc2f8774baf2a6d05b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरअसल देश में इस वक्त कोरोना महामारी अपने पैर लगातार पसार रही है. ऐसे में बच्चों तो स्कूल भेजना बिल्कुल भी सेफ नहीं होगा. कई राज्यों की सरकार ने इश मामले में तुरंत कारवाई करते हुए स्कूलों को अगले कई दिनों तक बंद कर दिया है. और शहर में बस जरूरी सामानों के दुकानों को खुला रखने का आदेश दिया है. वहीं हालातों को खराब होता देख केवीएस ने बच्चों की एडमिशन लिस्ट अभी जारी नहीं करने का फैसला लिया है. बता दें कि सेशन 2021-22 में एडमिशन लेने की लिस्ट 23 अप्रैल को जारी की जानी थी. लेकिन अब केवीएस ने अपनी आऑफिशियल एडमिशन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर अपडेट दिया है कि, देश में COVID-19 के मामलों को बढ़ते देख 23 अप्रैल, 2021 को क्लास I के एडमिशन लिस्ट अभी जारी नहीं की जा रही है.
नई तारीखों की नहीं दी गई जानकारी
वहीं केवीएस ने अगली एडमिशन की लिस्ट कब जारी की जाएगी.इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा उन्होंने बच्चों के पेरेंट्स से गुजारिश की है कि वो सभी एडमिशन की जानकारी के लिए वक्त वक्त पर केवीएस पोर्टल पर विजिट करते रहे. क्योंकि इसको लेकर सभी जानकारी उसी पर दी जाएगी. केवीएस द्वारा दी गई आधिकारिक सूचना में लिखा गया है कि, नई तारीख की सूचना के लिए कृपया वेबसाइट पर चेक करते रहें.
इन तारीखों को होनी थी लिस्ट जारी
बताते चलें कि क्लास 1 में एडमिशन के लिए चुने गए सभी बच्चों की पहली लिस्ट 23 अप्रैल को जारी की जानी थी. और जानकारी के अनुसार इसकी दूसरी लिस्ट 30 अप्रैल को जारी की जानी थी. और तीसरी लिस्ट की डेट 5 मई तय की गई थी.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh Board: कोरोना महामारी के कारण 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की भी हुई स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)