केंद्रीय विद्यालय संगठन ने  कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2021 यानी आज समाप्त कर दी है. कक्षा 1 में प्रवेश पहले 23 अप्रैल के लिए शेड्यूल किया गया था, जिसे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया. वहीं  कक्षा 9 में प्रवेश पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी.


कक्षा 9 में प्रवेश के लिए होगा एंट्रेंस एग्जाम


ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा गया है, "23 अप्रैल, 2021 को शेड्यूल कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ड्रा की तारीख देश में COVID-19 मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई है". कक्षा 9 के स्टूडेंट्स के लिए KVS प्रवेश 2021 प्रायोरिटी कैटेगिरी के आधार पर किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते  कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित नहीं की जाएगी.


KVS प्रवेश 2021 प्रक्रिया के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर कक्षा 2 से 9 तक मेरिट लिस्ट के डिस्पले पर निर्णय लेंगे. हालांकि, निर्णय संबंधित राज्यों की योग्यता के आधार पर अलग-अलग होगा. प्रवेश प्रक्रिया पहले 15 अप्रैल, 2021 को संपन्न होनी थी.


कोरोना के चलते केंद्रीय विद्यालयों में समर वेकेशन घोषित


वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे को देखते हुए केंद्रीय विद्यालयों में 3 मई से 20 जून तक गर्मियों की छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया गया है. 28 अप्रैल को जारी एक ज्ञापन के माध्यम से ये जानकारी दी गई है कि 3 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश वाले केंद्रीय विद्यालयों में छुट्टियों की घोषणा की जाती है.


ये भी पढ़ें


UPPSC PCS Exam 2021: कोरोना संकट के बीच 13 जून को आयोजित की जाएगी यूपी पीसीएस की प्री परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल्स


उत्तर प्रदेश: 20 मई तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे सरकारी स्कूल के टीचर्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI