KVS 2023-24 Registration To Begin From This Date: केंद्रीय विद्यालय में क्लास वन में अपने बच्चे का एडमिशन कराने की इच्छा रखने वाले अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एकेडमिक सेशन 2023-24 में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार केवी क्लास वन में एडमिशन के लिए आवेदन 27 मार्च से शुरू होंगे. 27 तारीख को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगा.


इस वेबसाइट से कराएं पंजीकरण


केवी स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है. 17 अप्रैल को शाम 7 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है. ये भी जान लें कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को kvsangathan.nic.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा.


ये है मिनिमम एज लिमिट


केवी के क्लास वन में एडमिशन के लिए मिनिमम एज लिमिट 31 मार्च 2023 को 6 साल रखी गई है. इन सीटों पर रिजर्वेशन केवीएस एडमिशन गाइडलाइंस 2023-24 के मुताबिक होगा. गाइडलाइंस देखने के लिए भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.


कब जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट


इस बारे में जारी नोटिस के मुताबिक पहली सेलेक्ट और प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 20 अप्रैल 2023 के दिन जारी की जाएगी. एडमिशन प्रोसेस 21 अप्रैल से शुरू होगा. इशके साथ ही दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 28 अप्रैल और 4 मई 2023 के दिन जारी की जाएगी. ऐसा उस कंडीशन में होगा जब सीटें खाली बचेंगी.


अन्य क्लासेस के लिए इस तारीख से होगा रजिस्ट्रेशन


क्लास 2 और इससे ऊपर (क्लास 11वीं को छोड़कर) के क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू होगा. 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे से फॉर्म कलेक्ट किया जा सकेगा. 3 अप्रैल से शुरू होकर एडमिशन के लिए फॉर्म 12 अप्रैल 2023 शाम 4 बजे तक भरे जा सकते हैं. ऐसा तब होगा जब ऑफलाइन वैकेंसी उपलब्ध होंगी. सभी क्लासेस के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 जून 2023 है.


यह भी पढ़ें: IGNOU जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI