​​केन्द्रीय विद्यालय संगठन 13 अप्रैल 2022 को केवीएस कक्षा-1 प्रवेश 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. जो अभिभावक कक्षा 1 में अपने बच्चे के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2022 तक ही थी.


कोर्ट ने दिया था आदेश
दिल्ली हाई कोर्ट ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में नए एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाने का आदेश दिया था. एनईपी 2020 के अनुसार कक्षा I में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष है.


कोर्ट ने खारिज की याचिका
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु मानदंड 6 वर्ष को चुनौती देने वाली याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था. माता-पिता केवीएस की आधिकारिक साइट के माध्यम से उम्र, पात्रता और अन्य जानकारी के विवरण की जांच कर सकते हैं.


केवीएस में एडमिशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन



  • चरण 1: सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक साइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल्स भरें.

  • चरण 4: अब आपकी स्क्रीन पर केवीएस एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.

  • चरण 5: मांगी गई जरूरी डिटेल्स के जरिए फॉर्म भरें.

  • चरण 6: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • चरण 7: अब सबमिट करें.

  • चरण 8: आगे की जरूरत के लिए फाइनल पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें.


​​Admit Card: सब इंस्पेक्टर पद के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


​​RSMSSB VDO Result: बोर्ड ने जारी किए प्रिलिमनरी परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI