KVS Admissions 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए क्लास 1 में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है. पहली मेरिट सूची केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर मौजूद है.


जानकारी के अनुसार प्रवेश के लिए द्वितीय मेरिट सूची 6 मई 2022 को जारी की जाएगी. वहीं, तीसरी लिस्ट 10 मई 2022 को जारी होने की उम्मीद की जा रही है. विद्यार्थियों की फाइनल चयन सूची 6 मई 2022 से 17 मई 2022 तक जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11वीं को छोड़कर सभी क्लासों में केवीएस प्रवेश की आखिरी तारीख 30 जून 2022 है.


केंद्रीय विद्यालय 11वीं में प्रवेश के लिए 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने के 10 दिनों के अंदर आयोजित होगा. चयनित उम्मीदवारी की लिस्ट 10वीं के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के अंदर जारी कर दी जाएगी. वहीं, 11वीं में एक माह के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.


इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
जन्म प्रमाण पत्र के रूप में उम्र के प्रमाण का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र आदि. बच्चों के अभिभावक अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


​​UPJEE 2022: यूपीजेईई के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को आगे बढ़ाया गया, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


इस प्रकार चेक करें मेरिट लिस्ट



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए केवीएस एडमिशन 2022 फर्स्ट मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक कर दें.

  • चरण 3: अब अभ्यर्थी अपने राज्य और केवी शाखा का चयन करें.

  • चरण 4: इसके बाद लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • चरण 5: अंत में उसे चेक करें और डाउनलोड करें.


​​Assistant Professor Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI