KVS Admissions 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी की संशोधित गाइडलाइन, एडमिशन के लिए अब ये होगी सही उम्र
KVS Admissions: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 से 12 तक केवीएस प्रवेश 2022 के लिए संशोधित प्रवेश दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
KVS Admission Guidelines: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए संशोधित प्रवेश दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. क्लास 1 से 12 में प्रवेश के लिए केवीएस संशोधित दिशानिर्देश आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर मौजूद हैं.
दिशा-निर्देशों के अनुसार केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए उस शैक्षणिक वर्ष के 31 मार्च तक बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल होनी चाहिए. साथ ही उसकी उम्र 31 मार्च को 8 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. गाइडलाइन्स में केवीएस कक्षा 1 से 10 तक की आयु सीमा के बारे में बताया गया है. जबकि क्लास 11 में प्रवेश के लिए कोई उम्र प्रतिबंध नहीं है. कक्षा 12 के लिए भी, प्रवेश के लिए ऊपरी और निचली आयु सीमा नहीं है, बशर्ते कक्षा 11 पास करने के बाद छात्र के निरंतर अध्ययन में कोई गेप न हो.
दिशा-निर्देश के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए 15% सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5% सीटें और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) के लिए 27% सीटें सभी केंद्रीय विद्यालयों में सभी नए प्रवेशों में आरक्षित होंगी. साथ ही नए प्रवेश के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 3% सीटें दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित होंगी.
अन्य बोर्डों जैसे आईसीएसई, एनआईओएस, या राज्य बोर्डों में पढ़ने वाले छात्रों को केवीएस कक्षा 11 में प्रवेश के लिए तभी विचार किया जाएगा जब सीटें खाली होंगी. इसी तरह कक्षा 10 और 12 में नए प्रवेश के लिए रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर अन्य स्कूलों के छात्रों पर विचार किया जाएगा. अलग-अलग स्तरों पर खेल और स्पोर्ट्स मीट/स्काउटिंग एंड गाइडिंग/एनसीसी/एडवेंचर गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए भी रियायत प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Career: इन कोर्सिज को करके आप भी बना सकते हैं एक बेहतरीन करियर, यहां जानें डिटेल्स
JKPSC: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें कैसे करना होगा आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI