KVS Answer Key 2023 Objection Window To Close Today: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुछ दिनों पहले केवीएस आंसर-की जारी की थी. ये आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति आमंत्रित की गई थी. इसके लिए खुली ऑब्जेक्शन विंडो आज यानी 10 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को बंद कर दी जाएगी. वे कैंडिडटे्स जो केवीएस की इन आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हों, वे आज के आज आपत्ति कर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.


इस वेबसाइट से उठाएं आपत्ति


केवीएस आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए कैंडिडे्टस को केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – kvsangathan.nic.in. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार आंसर-की पर आफत्ति केवल ऑनलाइन की जा सकती है. इसके लिए वेबसाइट पर लिंक दिया हुआ है. आपत्ति करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. ये फीस क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करें.


अगर आपत्ति सही निकलती है तो ये धनराशि कैंडिडेट को वापस कर दी जाएगी. इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड ही इस्तेमाल करें ताकि पैसे उसी में वापस आ सकें.


इन आसान स्टेप्स से करें ऑब्जेक्शन 



  • आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी kvsangathan.nic.in पर.

  • यहां Notices सेक्शन के अंतर्गत चैलेंज लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया वेबसाइट का पेज खुल जाएगा जिस पर कैंडिडेट्स को लॉगिन करना होगा.

  • इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.

  • अब आंसरजकी के खिलाफ ऑब्जेक्शन करें और एप्लीकेशन फीस भर दें.

  • एक बार प्रॉसेस पूरा हो जाने पर सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही ऑब्जेक्शन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

  • यहां से पेज डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकालकल रख लें. ये आगे काम आएगी.


ऑब्जेक्शन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: DSSSB में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI