KVS Class 1 में एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट, ऐसें करें चेक
जिन स्टूडेंट्स ने केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, उनके पैरेंट्स केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं कि उनके बच्चे का नाम मेरिट लिस्ट में आया है या नहीं.
KVS Class 1 Admission 2020 Merit List Released:केंद्रीय विद्यालय में क्लास वन में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने केवीएस में एडमिशन पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो उन बच्चों के अभिभावक ऑनलाइन जारी लिस्ट को चेक कर सकते हैं कि उनके बच्चे का सेलेक्शन हुआ है या नहीं. ऐसा करने के लिए केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है kvsangathan.nic.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी पहली मेरिट लिस्ट ही रिलीज हुई है. दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट अभी रिलीज होना बाकी है, जिसके लिए तारीख तय की गयी है 24 अगस्त और 26 अगस्त 2020. हालांकि ये मेरिट लिस्ट तभी रिलीज होंगी अगर सीट्स खाली बचती हैं, अन्यथा मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. केवीएस क्लास वन के लिए एडमिशन प्रक्रिया आरंभ हुयी थी 20 जुलाई 2020 को और रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख थी 07 अगस्त 2020. इस साल एडमिशन मेरिट लिस्ट, लॉटरी के आधार पर जारी की गयी है.
कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट –
केवीएस की फर्स्ट मेरिट लिस्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर ‘About KVS’ नाम की टैब तलाशें और Directories पर क्लिक करें.
- इसके अगले स्टेप में ‘Directory Of KVS’ नाम का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपके कंप्यूटर पर एक नयी स्क्रीन खुल जाएगी.
- इस नये स्थान पर अपना रीज़न, राज्य और शहर आदि जो भी आपने रजिस्ट्रेशन के समय भरा हो उसके अनुसार ही सेलेक्ट करें और सर्च का बटन दबा दें. इससे आपको अपने रीज़न के सभी केवी दिख जाएंगे.
- इस पर क्लिक करेंगे तो रीज़नल केवीएस वेबसाइट, स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी.
- अब इसमें दिये लिंक पर क्लिक करेंगे तो प्रोविजनल मेरिट लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी.
- नीचे स्क्रॉल करें और अपने बच्चे का नाम लिस्ट में चेक कर लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI