KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में दाखिले के लिए आज शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Kendriya Vidyalaya Sangathan: केंद्रीय विद्यालय संगठन आज से पहली क्लास में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. बच्चों के माता-पिता इसके लिए 17 अप्रैल तक अप्लाई कर पाएंगे.
KVS Class 1 Admission 2023: जो अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की तरफ से केवीएस क्लास 1 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. बच्चों के अभिभावक उनके एडमिशन के लिए आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा वह यहां बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं. केवीएस 1 क्लास में दाखिले के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है.
केंद्रीय विद्यालय में क्लास एक में एडमिशन के लिए कम से कम उम्र 6 साल तय की गई है. उम्र की गणना 31 मार्च 2023 से की जाएगी. केवीएस कक्षा 1 में पहली प्रोविजनल सिलेक्शन और वेटलिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी होगी. वहीं, क्लास 2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल 2023 को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी जो कि 12 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे तक चलेगी.
KVS Class 1 Admission 2023: ऐप जारी करेगा केवीएस
केवीएस ने कहा है कि कक्षा 1 में दाखिले के लिए एक ऐप जारी किया जाएगा. जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. ये ऐप एंड्रॉयड फोन यूजर्स (Anroid Phone Users) के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर भी उपलब्ध होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें.
KVS Class 1 Admission 2023: इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 3: फिर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगइन करें और एडमिशन फॉर्म भरें.
- स्टेप 4: इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 5: फिर आवेदन पत्र को चेक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करें.
- स्टेप 7: अंत में आवेदन की रसीद का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI