KVS Admission 2023: क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी दिन आज, इस डायरेक्ट लिंक से भरें फॉर्म
KVS Admission 2023-24 Registration: केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में क्लास वन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज बंद हो जाएगा. फटाफट भर दें फॉर्म.
KVS 2023-24 Registration Last Date: केंद्रीय विद्यालय में क्लास वन में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करवाने का आज आखिरी मौका है. आज यानी 17 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को एडमिशन के लिए खुला रजिस्ट्रेशन लिंक बंद हो जाएगा. वे अभिभावक जो 27 मार्च से चल रहे इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के तहत किसी वजह से अब तक आवदेन नहीं कर पाए, ये सूचना विशेषकर उनके लिए है. आज शाम को 7 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है, इसलिए फटाफट अप्लाई कर दें. लिंक नीचे दिया हुआ है.
इस वेबसाइट से कराना होगा रजिस्ट्रेशन
केवी स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
ये है मिनिमम एज लिमिट
केवी के क्लास वन में एडमिशन के लिए मिनिमम एज लिमिट 6 साल तय की गई है. आयु की गणना 31 मार्च 2023 से की जाएगी. इन सीटों पर रिजर्वेशन केवीएस एडमिशन गाइडलाइंस 2023-24 के मुताबिक होगा.
अन्य जरूरी तारीखें देखें यहां
इस बारे में जारी नोटिस के मुताबिक पहली सेलेक्ट और प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 20 अप्रैल 2023 के दिन जारी की जाएगी. एडमिशन प्रोसेस 21 अप्रैल से शुरू होगा. इसके साथ ही दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 28 अप्रैल और 4 मई 2023 के दिन जारी की जाएगी. हालांकि ऐसा तब होगा जब सीटें खाली बचेंगी.
इन आसान स्टेप्स से कराएं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर.
- यहां सबसे पहले अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके बाद एप्लीकेशन प्रोसेस की तरफ बढ़ें.
- अब दिए गए निर्देशों के मुताबिक एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- सारी फॉर्मेलिटी पूरी होने पर फॉर्म सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आएगा.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मियों की छुट्टियों में सीखें कुछ नया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI