KVS Exam Centres And Guidelines Released: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के बंपर पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की एग्जाम सेंटर स्लिप जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो ये एग्जाम दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका सेंटर कहां पड़ा है. इससे वे पहले से एग्जाम सेंटर पहुंचने से लेकर बाकी तैयारियां कर पाएंगे. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – kvsangathan.nic.in.


केवीएस ने कैंडिडेट्स की प्रिफरेंस लिस्ट के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए परीक्षा शहरों/केंद्रों के नाम तय किए हैं. ऐसा करते समय इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि उस शहर की सुविधाओं के बीच सीबीटी परीक्षा ठीक से आयोजित हो सके.


इन तारीखों पर होगी परीक्षा


बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन इन परीक्षाओं का आयोजन 07 फरवरी से 06 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी एवं दूसरे नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती की जाएगी.


परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक की. और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की. एलिजिबल कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड पर सेंटर के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं.


यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस



  • सभी कैंडिडेट्स यानी परीक्षा देने वाले उम्मीदवार एग्जाम शुरू होने से कम से कम 90 मिनट पहले सेंटर पर पहुंच जाएं.

  • ये भी जान लें कि किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

  • जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हो वो ये देख लें कि वे सभी पात्रताएं पूरी करते हों.

  • एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या कोई भी दूसरी कम्यूनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना मना है. अगर किसी भी कैंडिडेट के पास ये या कोई दूसरा आपत्तिजनक सामान मिलता है तो उसे परीक्षा से बेदखल कर दिया जाएगा.

  • एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद परीक्षार्थी इस बारे में और डिटेल पता कर सकते हैं. यहां से उन्हें सारे डिटेल पता चल जाएंगे. अन्य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट से पायी जा सकती हैं.


यह भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI