KVS Exam Date 2023: टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन सहित अन्य पद पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें जारी
KVS Exam Date: केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से विभिन्न पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सीबीटी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार शेड्यूल को आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं.
![KVS Exam Date 2023: टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन सहित अन्य पद पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें जारी KVS Exam Date 2023 Released For TGT PGT PRT Principal of Kendriya Vidyalaya KVS Exam Date 2023: टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन सहित अन्य पद पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें जारी ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/24b06ffe0308f6bb3594a36a5dbbc67f1674280234240349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kendriya Vidyalaya Exam Date 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पद के लिए परीक्षा की तारीखों का एलान किया है. केवीएस की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रिंसिपल पद के लिए सीबीटी परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2023 को किया जाएगा. वहीं, टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा की तारीखें आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी किए गए शेड्यूल को फिलहाल टेंटेटिव बताया जा रहा है. इस शेड्यूल के अनुसार पहली परीक्षा 7 फरवरी को होगी पर आखिरी परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जाएगी. 7 फरवरी को सहायक आयुक्त पद के लिए परीक्षा, 8 फरवरी को प्रिंसिपल पद के लिए, 9 फरवरी को वाईस- प्रिंसिपल और पीआरटी म्यूजिक, 12-14 फरवरी टीजीटी, 16-20 पीजीटी, 20 फरवरी को वित्त अधिकारी, एई (सिविल) और हिंदी अनुवादक, 21-28 पीआरटी, 1-5 मार्च जूनियर सचिवालय सहायक, 5 मार्च को स्टेनोग्राफर जीआर- II और 6 मार्च को लाइब्रेरियन, सहायक अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ सचिवालय सहायक पद के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर डायरेक्ट शेड्यूल फॉर सीबीटी पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी
- स्टेप 4: उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं
जेईई मेन 2023 के लिए एडमिट कार्ड जल्द-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी करेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी 2023 और 1 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली इन पद पर भर्तियां, 45 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)