KVS Admission 2020 Begins: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आज यानी 20 जुलाई से क्लास वन में एडमीशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. वे पैरेंट्स या गार्जियन जो अपने बच्चे का एडमीशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हों, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले केवीएस ने क्लास वन में एडमीशन की पूरी प्रक्रिया, आवेदन की अंतिम तारीख, जरूरी डॉक्यूमेंट्स आदि से संबंधित एक नोटिस विस्तृत रूप में प्रकाशित किया था. इस नोटिस में एडमीशन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां और जरूरी तिथियां दी हुयी थीं लेकिन एडमीशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हुयी है. पैरेंट्स अपने बच्चे को रजिस्टर कराने के लिए केवीएस के एग्जाम रजिस्टर पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जा सकते हैं या फिर केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर भी जा सकते हैं.


कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन –




  • सबसे पहले केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट या पोर्टल पर लॉगइन करें.

  • उसके बाद ‘click here to register’ नाम के कॉलम पर जाएं.

  • वहां होमपेज पर एप्लीकेशन गाइडलाइंस से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से दी होंगी, उन्हें ध्यान से पढ़ लें.

  • फिर उस चेक-बॉक्स पर क्लिक करें जिस पर लिखा होगा, आपने निर्देश ध्यान से पढ़ लिए हैं अब आगे बढ़ें.

  • अगले चरण में स्क्रीन पर जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिखायी दे, उसे सावधानी से भर दें.

  • फॉर्म पूरा और ठीक से भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें.

  • जो भी निर्धारित फीस कही जा रही हो, उसे जमा कर दें.

  • अब एप्लीकेशन को वैरीफाई करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • इस एप्लीकेशन का एक प्रिंट निकालकर अपने पास जरूर रख लें, भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.


अन्य जानकारियां –


केवीएस क्लास वन में एडमीशन के लिए जहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से आरंभ हुयी है, वहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख तय की गयी है 07 अगस्त 2020. ये एडमीशन एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए है. इसके साथ ही संगठन ने जानकारी दी है कि क्लास वन के अलावा बाकी क्लासेस के रजिस्ट्रेशन भी आज यानी 20 जुलाई से ही आरंभ होंगे और 25 जुलाई 2020 को समाप्त हो जाएंगे. ये रजिस्ट्रेशन भी इस बात पर निर्भर करेंगे कि कितनी वैकेंसीज उपलब्ध हैं.


एजुकेशन लोन कैसे मिलता है, क्या है रिपेमेंट की प्रक्रिया, जानें सबकुछ 


IAS Interview में सफल होने के लिए रखें इन बातों का खास ध्यान 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI