(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KVS Admission 2020: केवी क्लास 2 से 11 में एडमिशन के लिए सैम्पल रजिस्ट्रेशन फॉर्म हुए उपलब्ध
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास 2 से 11 में एडमिशन के लिए सैम्पल रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं, kvsangathan.nic.in से करें डाउनलोड.
KVS Releases Class 2 To 11 Sample Registration Form: केंद्रीय विद्यालय संगठन, केवीएस ने क्लास 2 से 11 में रजिस्ट्रेशन के लिए सैम्पल रजिस्ट्रेशन फॉर्म रिलीज कर दिए हैं. ये फॉर्म केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जहां से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. अभी कुछ दिनों पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्लास वन के प्रोविज़नली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की थी. ऐसी सूचना थी कि क्लास वन प्रोविज़नल एडमिशन की दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 24 अगस्त और 26 अगस्त 2020 को रिलीज होगी.
हालांकि केंद्रीय विद्यालय संगठन दूसरी मेरिट लिस्ट तभी जारी करेगा जब सीट्स खाली बचेंगी. इस बाबत जानकारी पाने के लिए पैरेंट्स केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं जहां उन्होंने अप्लाई किया हो. यह चेक करने के लिए उन्हें वेबसाइट के अंदर केवीएस डायरेक्ट्री सर्च करनी होगी. यहां जिस संस्थान के लिए आपने आवेदन किया है उसे तलाशें और जो लिस्ट रिलीज की गई है, उसमें अपने बच्चे का नाम चेक करें. यही नहीं क्लास 2 से 11 में एडमिशन के लिए संगठन ने सैम्पल रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जारी कर दिए हैं जिन्हें नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसे डाउनलोड करें सैम्पल रजिस्ट्रेशन फॉर्म –
- क्लास 2 से 11 के सैम्पल रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एकेडमिक ड्रॉपडाउन के अंडर उस लिंक पर जाएं, जिस पर लिखा हो Admissions.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- इस पेज पर वह सेक्शन तलाशें जिस पर लिखा हो Registration Form Sample For Class 2nd, 11th And Option Forms Of Class 11.
- यहां पर क्लिक करने से जो फॉर्म खुलेगा, उसे चेक करें और ठीक से भर दें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भर जाने के बाद उसे ऑफलाइन सबमिट कर दें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लास 11 में एडमिशन तभी आरंभ होंगे जब क्लास 10 की सभी सीट्स भर जाएंगी. एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2020 बताई गई है. यह जानकारी केवीएस के कैलेंडर में दी हुई है. इस बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए केवीएस की वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है - kvsangathan.nic.in.
IAS Success Story: प्रॉपर स्ट्रेटजी और प्लांड स्टडी से अमोल ने टॉप की UPSC परीक्षा IAS Success Story: विदेश की हाईपेइंग जॉब छोड़कर अभिषेक ने चुनी UPSC की राह, कुछ ऐसा रहा उनका सफरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI