नई दिल्ली: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किए गए परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. संगठन ने पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के लिए 22 और 23 जनवरी, 2018 को परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा परिणाम जानने के लिए उम्मीदवारों को लगातार केन्द्रीय विद्यालय संगठन का आधिकारिक वेबसाइट चेक करने के लिए कहा गया है. रिजल्ट की घोषणा इस वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर की जाएगी.


पिछले सप्ताह केवीएस ने आंसर की पब्लिश किया था. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आंसर की चेक नहीं किया है वह संगठन की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि, वेबसाइट पर सिर्फ आज तक ही आंसर की देखा जा सकेगा इसके बाद इसे यहां से हटा लिया जाएगा.


अगर किसी कैंडिडेट को लगता है कि उनके किसी प्रश्न के उत्तर में गड़बड़ी है तो वो इसके लिए चैलेंज कर सकते हैं. इस बारे में संगठन के अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन चैलेंज करने वाले प्रश्नों को मेरिट के आधार पर परखा जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इसमें संगठन का निर्णय अंतिम और मान्य होगा.


सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं एमपी विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे, 4 लोगों की मौत

हनी ट्रैप: पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश, नर्स बनकर भारतीय सेना के 50 जवानों को जाल में फंसाया

कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार का दावा- कांग्रेस के 3 विधायकों के साथ मुंबई के होटल में हैं बीजेपी के नेता

देखें वीडियो-


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI