क्या किर्गिस्तान में सबसे सस्ती है MBBS की पढ़ाई? यहां सिर्फ इतने पैसों में बन जाएंगे डॉक्टर
किर्गिस्तान में हजारों भारतीय छात्र पढ़ाई करते हैं, जिनमें से अधिकांश बिश्केक में हैं जहां हाल ही में हिंसा हुई थी. छात्र किर्गिस्तान में सस्ती शिक्षा और अच्छी रहन-सहन के कारण पढ़ाई के लिए जाते हैं.
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हुए विदेशियों पर हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी किया है. दूतावास ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में बिश्केक में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. किर्गिस्तान में करीब 17 हजार भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. ज्यादातर छात्र राजधानी बिश्केक में हैं, जहां कुछ दिनों पहले हिंसा हुई थी. आइए जानते हैं भारतीय छात्र क्यों पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान जाते हैं...
कितनी होती है फीस
युक्रेन की तरह ही किर्गिस्तान भी भारतीय छात्रों के लिए MBBS की पढ़ाई करने एक लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है. ये देश मध्य एशिया में स्थित है. भारतीय के बीच लोकप्रिय होने की वजह MBBS की कम लागत है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में MBBS की फीस 75 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक है. जबकि अन्य कई देशों में भारत से सस्ती दर पर MBBS की पढ़ाई कराई जाती है. किर्गिस्तान में MBBS की फीस करीब 40 लाख रुपये है. जो भारत के मुकाबले काफी कम है. इसके अलावा कम NEET अंक वाले छात्रों को भी प्रवेश मिल जाता है.
ये है प्रमुख संस्थान
किर्गिस्तान में स्थित ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, जलाल-आबाद स्टेट यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन, किर्गिज रसियन साल्विक यूनिवर्सिटी आदि छात्रों के बीच मेडिकल कोर्स को लेकर काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन बीते कुछ दिन में किर्गिस्तान की राजधानी में विदेशी लोगों पर हमले हुए हैं. जिसके बाद वहां रहने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावक चिंतित हैं. लेकिन भारत के दूतावास की ओर से कहा गया है कि बीते दिनों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.
राजदूत ने किया संस्थनों का दौरा
भारतीय राजदूत ने भारतीय छात्रों के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों का दौरा किया और उनकी चिंताओं को समझा. 18 मई को राजदूत ने जालाल-आबाद राज्य विश्वविद्यालय का दौरा किया और 22 मई को उन्होंने बिश्केक में अंतरराष्ट्रीय उच्च चिकित्सा विद्यालय का दौरा किया. दूतावास के अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय और यूरेशियन मेडिकल विश्वविद्यालय का भी दौरा किया. उन्होंने छात्रों से बात की और उनकी चिंताओं का समाधान किया. सावधानी बरतते हुए क्लासों को ऑनलाइन चलाया जा रहा है.
इन नंबरों पर करें सम्पर्क
एम्बेसी के अधिकारियों ने छात्र और उनका पेरेंट्स से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है. साथ ही छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उन्हें दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. स्टूडेंट्स दूतावास से 0555710041, 0555005538 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BCCI ने निकाली टीम इंडिया में हेड कोच के पद पर भर्ती, आखिर कोच को कितनी मिलती है सैलरी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI