अगर आप 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास हैं और आप लैब टेक्नीशियन का कोर्स करना चाहते हैं तो यहां आपको मिलेगी सारी जानकारी. लैब टेक्नीशियन कोर्स पैरामेडिकल कोर्स की श्रेणी में शामिल एक उच्च कोटि का कोर्स है. आपको बता दूं कि इस कोर्स के करने के बाद आपकी नौकरी ब्लड बैंकिंग, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और बायो केमिस्ट्री में लगती है. इस कोर्स में लोगों को प्रैक्टिकल भी करके दिखाया जाता है, ताकि वह अच्छे से लैब टेक्नीशियन के कोर्स को पढ़ सकें और सीख सकें. इसका दूसरा नाम क्लिनिकल साइंस कोर्स भी है. 


जानें क्या होगा काम 
इंटर्नशिप करने के बाद जब आप किसी हॉस्पिटल में या फिर लेबोरेटरी में नौकरी करने के लिए जाते हैं, तब आपको नौकरी देने में प्राथमिकता दी जाती है. मेडिकल लैब टेक्नीशियन की नौकरी पा लेने के बाद आपको पेशेंट्स के विभिन्न प्रकार के सैंपल लेने होते हैं, जैसे कि ब्लड सैंपल, यूरिन सैंपल इत्यादि और उसकी रिपोर्ट तैयार करके पेशेंट को देनी होती है जिसके बाद मरीज आगे डॉक्टर से अपना इलाज करवाता है. 


जानें कैसे करें इसकी पढ़ाई 
इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक सर्टिफिकेट प्राप्त होता है और इसी सर्टिफिकेट के जरिए किसी भी लेबोरेटरी में नौकरी के अप्लाई कर सकते हैं. इन कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है. बता दें कि जो भी व्यक्ति मेडिकल लैब टेक्नीशियन बनना चाहते हैं, वह मेडिकल लैब टेक्निशियन कोर्स को दसवीं के बाद, 12वीं के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. यह कोर्स कम पैसे में करके आप अच्छी सैलरी कमा सकते हैं. जब मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स अभ्यर्थी पूरा कर लेते हैं, उसके बाद उन्हें इंटर्नशिप करनी होती है. 


जब आप लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर लेते हैं और जैसै ही आपकी नौकरी लगती है तो आपकी सैलरी कम हो सकती है, शुरुआत में 12 हजार से 14 हजार तक सैलरी मिलती है. जैसे-जैसे व्यक्ति का अनुभव बढ़ता जाता है उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. 


​NMDC में नौकरी का सुनहरा मौका, आज है आवेदन की आखिरी तारीख, लाखों में है सैलरी


​​देश सेवा का जुनून प्रेम प्रकाश को लाया वतन वापस, विदेश की अच्छी खासी नौकरी छोड़ प्रेम प्रकाश बने IAS अफसर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI