PTU B.Tech Admission 2021:आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, जालंधर में बी.टेक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन के राउंड 1 की आज लास्ट डेट है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptuadmission.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि PTU बी.टेक काउंसलिंग ऑनलाइन है और दो राउंड में होगी. विश्वविद्यालय द्वारा PTU बी.टे एडमिशन शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
पीटीयू बी.टेक एडमिशन के राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है आज
JEE मेन के माध्यम से पीटीयू बी.टेक एडमिशन के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज समाप्त हो रहा है. पीटीयू एडमिशन प्रक्रिया आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एफिलिएटेड इंजीनियरिंग कॉलेज, जालंधर, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना द्वारा प्रस्तावित बी.टेक एग्रीकल्चर कोर्स (केवल JEE मेन के आधार पर) के लिए है.
दूसरे राउंड के लिए JEE मेन के माध्यम से पंजाब बी.टेक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 से 29 सितंबर 2021 तक होगा. वहीं 3 अक्टूबर, 2021 तक रैंक अलॉटमेंट होगा.
पंजाब बी.टेक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptuadmission.nic.in पर दिए गए लिंक से खुद को रजिस्टर करें ( JEE मेन या कक्षा 12 के माध्यम से)
- "न्यू कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें और पॉप अप होने वाली घोषणा से सहमत हों
- पर्सनल डिटेल्स, कॉन्टेक्ट डिटेल्स दर्ज करें और एक पासवर्ड चुनें. अब डिटेल्स सबमिट कर दें.
- एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आवेदन पत्र को भरें.
- अब 2,000 रुपये का भुगतान (नॉन रिफंडेबल) केंद्रीकृत ऑनलाइन काउंसिंग रजिस्ट्रेशन के लिए करें.
- फॉर्म को सेव और सबमिट करें
काउंसलिंग प्रक्रिया के अगले चरण में रैंक आवंटित की जाएगी और उसके बाद दिए गए कार्यक्रम के अनुसार च्वाइस फिलिंग और सीट आवंटन किया जाएगा.
नोट: उम्मीदवार ध्यान दें कि सीट आवंटन के लिए JEE मेन के छात्रों को वरीयता दी जाएगी और खाली सीटों (राउंड 2 में JEE मेन सीटों को समाप्त करने के बाद) को 10 + 2 बेसिस मेरिट रैंक के आधार पर भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 20 वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI