तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियो को देखते हुए TS PGECET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट tsche.ac.inपर जाकर 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि पहले एप्लीकेशन विंडो को 30 अप्रैल को बंद किया जाना था.
ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं
बता दें कि PGECET परीक्षा 19 जून से 22 जून तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.inपर 10 जून से डाउनलोड किया जा सकेगा. जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अन्य श्रेणियों जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच श्रेणियों से संबंधित कैंडिडेट को 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में ऑनलाइन कंप्यूटर-बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच आयोजितो होगा. पेपर की अवधि दो घंटे की होगी और परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे.
प्रवेश परीक्षा में द्विभाषी पेपर होंगे या तो अंग्रेजी और तेलुगु या अंग्रेजी और उर्दू . प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अलावा, टीएस पीजीईसीईटी परिणाम भी छात्र के मध्यवर्ती अंकों के लिए 25 प्रतिशत वेटेज देता है.
TS PGECET 2021: आवेदन कैसे करें
• TS PGECET की आधिकारिक साइट pgecet.tsche.ac.inपर जाएं.
• आवेदन शुल्क भुगतान पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें.
• आवेदन पत्र भरें और पेमेंट स्टेटस चेक करें
• सभी डिटेल्स सही भरने के बाद कंफर्मेशन लिंक पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें
CAI CA Exam 2021: फाइनल और इंटरमिडिएट एग्जाम के लिए 4 मई से फिर खोली जाएगी एप्लीकेशन विंडो
TBSE Board Exam 2021: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI