CUCET 2020: आवेदन करने की तारीख तीसरी बार आगे बढ़ी, अब 06 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
सीयूसीईटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने कि तिथि आगे बढ़ाकर 06 जून 2020 कर दी गयी है. अब इस तारीख तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है
Central Universities Common Entrance Test 2020 Last Date To Apply Extended: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 06 जून 2020 कर दिया गया है. सीयूसीईटी - 2020 में यह तीसरी बार है जब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है. बार-बार आवेदन की अंतिम तिथियों को बढ़ाने का मुख्य कारण कोरोना वायरस और उसकी वजह से हुआ लॉकडाउन है.
इसके पहले सबसे पहली बार लॉकडाउन - 1 में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अप्रैल 2020 किया गया था. इसके बाद दूसरे लॉकडाउन के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि को फिर बढ़ा दिया गया. अब की बार यह तारीख 23 मई 2020 कर दी गयी. अंततः इस बार और तीसरी बार चौथे लॉकडाउन में इसे बढ़ाकर 06 जून 2020 कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सीयूसीईटी - 2020 परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 16 मार्च2020 से हुयी थी.
परीक्षा तिथियां अभी नहीं हुई हैं घोषित
चूंकि बार-बार आवेदन की तिथि बढ़ रही है इसलिये परीक्षा तिथियों के बारे में कोई भी पक्की जानकारी अभी नहीं आयी है. पहले सीयूसीईटी परीक्षा 06 और 07 जून 2020 को आयोजित होनी थी. लेकिन अब आवेदन तिथि ही यह कर दी गयी है तो जाहिर सी बात है कि परीक्षा तिथियां अलग होंगी. अभी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये सीयूसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये सीयूसीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता www.cucetexam.in. है.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सीयूसीईटी नामक इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल लेवल पर किया जाता है. सीयूसीईटी परीक्षा के माध्यम से छात्रों को देश की 14 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ और 04 स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के स्नातक, परास्नातक, एमफिल एवं पीएचडी कोर्सेस में एडमीशन दिया जाता है. सीयूसीईटी-2020 का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान द्वारा किया जा रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI