UCEED & CEED 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे, यूसीईईडी और सीईईडी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद कर देगी. अगर आप भी अंडर ग्रेजुएट डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं तो आज के आज अप्लाई कर दें. आज यानी 09 नवंबर 2022 दिन बुधवार इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने का अंतिम दिन है. आज के बाद भी कैंडिडेट्स कुछ दिन तक आवेदन कर सकते हैं पर उस सूरत में उन्हें लेट फीस देनी होगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
आईआईटी बॉम्बे के अंडर ग्रेजुएट डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको दो अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है – ceed.iit.ac.in और uceed.iitb.ac.in
क्या है आवेदन शुल्क
यूसीईईडी और सीईईडी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्लयूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1800 रुपये देने होंगे.
लेट फीस के साथ इस तारीख तक करें अप्लाई
ये भी जान लें कि आईआईटी बॉम्बे के यूसीईईडी और सीईईडी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए लेट फीस के साथ 16 नवंबर 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. इस कंडीशन में आपको 500 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.
ये भी जान लें कि एक बार इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ायी जा चुकी है. पहले अंतिम तारीख 04 नवंबर 2022 थी. इसलिए अब संभावना कम है कि फिर से ऐसा हो. इस वजह से मौके का फायदा उठाएं और आज के आज फॉर्म भर दें.
इस तारीख को होगी परीक्षा
यूसीईईडी और सीईईडी प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 22 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स सीईईडी परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मास्टर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा. जबकि जो कैंडिडेट्स यूसीईईडी प्रवेश परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा. डिटेल्स जानने के लिए ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आज से खुल जाएंगे दिल्ली के प्राइमरी स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI