एक्सप्लोरर
Advertisement
LSAT India: लॉ स्कूल एडमिशन परीक्षा की नई तिथि हुई घोषित, जानें अब किस तारीख को होगी LSAT परीक्षा
लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने LSAT परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है. नई परीक्षा तिथि घोषित हो गई है.
LAST New Exam date announced 2020: लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने LSAT परीक्षा की तिथि में संशोधन कर दिया है. संशोधन के बाद यह परीक्षा अब 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई 12वीं की शेष पेपरों की परीक्षाओं को देखते LSAT India परीक्षा को 19 जुलाई को कराए जाने का निर्णय लिया गया. यह परीक्षा एआई एनेब्लड रिमोट प्रोटोकॉल ऑनलाइ टेस्ट डिलीवरी सिस्टम से होगी.
विदित हो कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की बाकी बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल के वाइज प्रेसिडेंट ने बताया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा के स्टूडेंट्स को मद्देनजर रखते हुए लॉ स्कूल एडमिशन परीक्षा इंडिया 2020 को 19 जुलाई से करवाने का फैसला किया गया है. स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर नया LSAT—India ऑनलाइन फॉरमेट भी बना सकते हैं.
लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने बताया कि वर्ष 2009 से लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया 2020 की परीक्षा अब तक परंपरा तरीके से होती थी. परन्तु अब भारत ऐसा देश बन गया है कि जहाँ लॉ एडमिशन टेस्ट पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आदि की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन परीक्षा से स्टूडेंट्स को बिना स्वास्थ्य की चिंता किये ही वे अपने घरों से या फिर अन्य संबंधित स्थानों से परीक्षा दे सकेंगें.
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया 2020, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 दिसंबर 2019 से शुरू हो गई थी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दी गई थी. अब इसकी ऑनलाइन परीक्षा 19 जुलाई को प्रस्तावित है . इसके लिए एडमिट कार्ड कम से कम एक सप्ताह पूर्व जारी किया जा सकता है.
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया -2020 के बारे में
विदित हो कि लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया के द्वारा देश के टॉप 12 इंडियन लॉ स्कूलों में प्रवेश मिलता है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की लॉ प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा प्रतिवर्ष पियर्सन वियुई (Pearson VUE) के द्वारा आयोजित की जाती है. लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट में पास परीक्षार्थी बीए एलएलबी और एलएलएम. कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं. करीब 76 लॉ कॉलेज में लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन लिया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion