विदित हो कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की बाकी बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल के वाइज प्रेसिडेंट ने बताया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा के स्टूडेंट्स को मद्देनजर रखते हुए लॉ स्कूल एडमिशन परीक्षा इंडिया 2020 को 19 जुलाई से करवाने का फैसला किया गया है. स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर नया LSAT—India ऑनलाइन फॉरमेट भी बना सकते हैं.
लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने बताया कि वर्ष 2009 से लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया 2020 की परीक्षा अब तक परंपरा तरीके से होती थी. परन्तु अब भारत ऐसा देश बन गया है कि जहाँ लॉ एडमिशन टेस्ट पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आदि की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन परीक्षा से स्टूडेंट्स को बिना स्वास्थ्य की चिंता किये ही वे अपने घरों से या फिर अन्य संबंधित स्थानों से परीक्षा दे सकेंगें.
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया 2020, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 दिसंबर 2019 से शुरू हो गई थी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दी गई थी. अब इसकी ऑनलाइन परीक्षा 19 जुलाई को प्रस्तावित है . इसके लिए एडमिट कार्ड कम से कम एक सप्ताह पूर्व जारी किया जा सकता है.
लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया -2020 के बारे में
विदित हो कि लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया के द्वारा देश के टॉप 12 इंडियन लॉ स्कूलों में प्रवेश मिलता है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की लॉ प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा प्रतिवर्ष पियर्सन वियुई (Pearson VUE) के द्वारा आयोजित की जाती है. लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट में पास परीक्षार्थी बीए एलएलबी और एलएलएम. कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं. करीब 76 लॉ कॉलेज में लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन लिया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI