Ethical Hacking: आजकल ऐसे स्मार्टफोन आ गए हैं जो लैपटॉप में होने वाला हर काम कर देते हैं. यानी अब अगर आपके हाथ में एक अच्छा स्मार्टफोन है तो आपको किसी और डिवाइस की जरूरत नहीं है. हालांकि, आज हम आपको स्मार्टफोन के जरिए कैसे एथिकल हैकिंग सीखें और इसमें अपना करियर बनाएं यह बताएंगे. हम आपको ऐसे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताएंगे, जहां आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए बिल्कुल मुफ्त में एथिकल हैकिंग सीख सकते हैं. यह ऑनलाइन कोर्स कराने वाली संस्थाएं आपको इस कोर्स का सर्टिफिकेट भी देती हैं, जिसे दिखाकर आप कहीं पर भी इससे संबंधित नौकरी हासिल कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात की आप यह एथिकल हैकिंग का ऑनलाइन कोर्स महज़ 3 से 6 महीने में पूरा कर सकते हैं.
एक एथिकल हैकर क्या करता है
साधारण भाषा में आप एक एथिकल हैकर को आईटी सिक्योरिटी प्रोफेशनल बोल सकते हैं. जिसमें एक हैकर होने की सभी योग्यताएं होती हैं, लेकिन वह इन हैकिंग स्किल्स का इस्तेमाल साइबर वर्ल्ड की सुरक्षा के लिए करता है ना कि अपराध के लिए. ज्यादातर एथिकल हैकर का काम बड़ी-बड़ी कंपनियों में कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा और उनके डेटा की सुरक्षा करनी होती है. इसके साथ ही वह कंपनियों के उन साइबर लूपहोल्स का पता लगाते हैं जिसके जरिए अपराधिक मानसिकता के हैकर इन कंपनियों को नुक्सान पहुंचा सकते हैं. कई बार एथिकल हैकर केंद्र और राज्य सरकारों के साथ भी काम करते हैं. जहां उन्हें अच्छी खासी तनख्वाह दी जाती है.
कौन बन सकता है एथिकल हैकर
एक एथिकल हैकर बनने के लिए कोई जरूरी नहीं है कि आप ग्रेजुएट ही हों या फिर आपने बीटेक या एमटेक की हो. अगर आपके अंदर एथिकल हैकिंग सीखने का जज्बा है तो आप 12वीं के बाद भी यह सीख सकते हैं. हालांकि, अगर आपको एथिकल हैकिंग सीखने से पहले कोडिंग और प्रोग्रामिंग की अच्छी समझ हो तो आप इस क्षेत्र में और बेहतर कर सकते हैं. लेकिन हमारी सलाह है कि यह कोर्स आपको ग्रेजुएशन के बाद ही करना चाहिए. क्योंकि ज्यादातर कंपनियां उन्हीं लोगों को अपने यहां नौकरी पर रखती है जो कम से कम ग्रेजुएट होते हैं. ग्रेजुएशन के दौरान आप चाहे तो कंप्यूटर लैंग्वेज, प्रोग्रामिंग और कोडिंग भी सीख सकते हैं.
एथिकल हैकिंग में कौन-कौन से कोर्स होते हैं
एथिकल हैकिंग में ऐसे तो कई कोर्स होते हैं. लेकिन हम आपको कुछ मुख्य कोर्सेज के बारे में बता देते हैं. इनमें से पहला है सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ. दूसरा है सीसीएनए सर्टिफिकेशन कोर्स. तीसरा है सर्टिफाइड एथिकल हैकर कोर्स. चौथा है सर्टिफाइड इनफॉरमेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशन कोर्स. पांचवा है पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फॉरेंसिक. छठवां है एसएससी साइबर फॉरेंसिक एंड इनफॉरमेशन सिक्योरिटी कोर्स. आप चाहें तो एथिकल हैकिंग में एडवांस डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.
मोबाइल फोन से फ्री में कैसे सीखें एथिकल हैकिंग
मुफ्त में एथिकल हैकिंग सीखने के लिए गूगल में Simplilearn.com सर्च करें. इस वेबसाइट में जाकर एथिकल हैकिंग फॉर बिगनर्स (Ethical Hacking For Beginners) कोर्स पर क्लिक करें. यहां से आप मात्र 3 घंटे में हैकिंग सीख सकते हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. इस सर्टिफिकेट (Certificate) की हर जगह मान्यता होगी. सर्टिफिकेट कोर्स में डेटाबेस स्किल, क्रिप्टोग्राफी स्किल, लिनक्स, आईडीएस फायरवॉल्स एंड हनीपॉट्स, नेटवर्क पैक इन लाइसेंस के साथ कई अन्य स्किल शामिल हैं. हालांकि, अगर आप चाहें तो प्रॉपर तरीके से किसी इंस्टिट्यूट से भी एथिकल हैकिंग सीख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Fruits With Salt: फल में नमक छिड़क कर खाते हैं तो हो जाएं सावधान, किडनी से जुड़ी हो सकती है ये समस्या
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI